अयोध्या: शादी करने गांव आया परिवार, सौतेले भाइयों ने घर में बंद कर दिया ताला

सात लोगों का परिवार खुले आसमान के नीचे भूखे पेट बिताई रात, सामान पर आरोपियों द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप

अयोध्या: शादी करने गांव आया परिवार, सौतेले भाइयों ने घर में बंद कर दिया ताला
खंडासा के जोरिया भीखी पुरवा में पीड़ित के पैतृक घर पर पड़ा ताला बाहर बैठे लोग

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। खण्डासा थाने के एक गांव में बेटी की शादी करने गुजरात से परिवार के साथ पैतृक गांव आये परिवार के साथ रिश्ते के सौतेले भाईयों ने मारपीट कर पीड़ित के हिस्से के घर में ताला बंद कर दिया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हुआ। आरोप है कि सौतेले भाइयों ने शादी के लिए जुटाए गए सामान को भी कब्जा कर लिया है। 

आरोप है कि पीड़ित रात भर स्थानीय पुलिस को सहायता के लिए फोन करता रहा, लेकिन पुलिस बेपरवाह बनी रही। खण्डासा थाने के ग्राम जोरिया भीखी के पुरवा में निवासी रश्मिकांत पांडे अपनी चार बेटियों, पत्नी और एक बेटे के साथ गुजरात के राजकोट में रहते हैं। वह अपनी बेटी की शादी के लिए गांव आए हुए हैं। आरोप है कि शनिवार को उनके सौतेले भाइयों व सौतेली मां ने मारपीट कर उनके हिस्से के मकान में जबरन ताला बंद कर दिया। जिससे वह परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रात भर बैठे रहे। 

पुलिस की पंचायत के बावजूद कोई हल न निकलने पर उन्हें भूखे प्यासे ठंड में खुले आसमान के तले रात गुजारनी पड़ी। रश्मिकांत पांडे की पत्नी की आंखों से बह रहे आंसू देख कर भी स्थानीय पुलिस और प्रशासन का दिल नहीं पसीजा, जबकि उनकी बड़ी बेटी चांदनी जिसकी शादी पड़ोसी जनपद बाराबंकी के भिटरिया थाना क्षेत्र से तय है उसको भी सौतेले भाइयों द्वारा मारा पीटा गया है। पीड़ित द्वारा डायल 112 से शिकायत की गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को लेकर खंडासा चौकी चली गई। वहां पंचायत के बाद भी पीड़ित पक्ष को कोई राहत नहीं मिली। मिल्कीपुर सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि खुले आसमान के नीचे रह रहे परिवार को उसके घर में प्रवेश दिलाया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: संकट बन गया है दो बाजारों में जाम, पुलिस के छूटते हैं पसीने 

ताजा समाचार

Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Prayagraj News : उपहार विलेख के शून्य और अमान्य घोषित होने पर भी तय कोर्ट फीस देय
कानपुर में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बोलें- नसीम सोलंकी को जिताकर, जब्त कराएंगे BJP की जमानत, CM के रोड शो में सीसामऊ जनता कम