Kanpur: हादसे के बाद जाम के आगोश में हाईवे; वाहनों की थमी रफ्तार, 20 किमी. तक लंबा जाम लगा, पुलिस के छूटे पसीने

Kanpur: हादसे के बाद जाम के आगोश में हाईवे; वाहनों की थमी रफ्तार, 20 किमी. तक लंबा जाम लगा, पुलिस के छूटे पसीने

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में श्याम नगर फ्लाईओवर पर खराब डंपर में पीछे से घुसे ट्राला के कारण दो लोगों की जान चली गई। पुलिस के अनुसार हादसा कोहरे के कारण हुआ। रविवार शाम घायल डंपर के चालक उदयभान की तहरीर पर ट्राला नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं शाम पांच बजे डंपर परिचालक बबलू के परिजन पहुंच गए थे। 

वहीं बिहार निवासी ट्राला चालक के परिजन नहीं पहुंच पाए थे। जिनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद चकेरी फ्लाईओवर से लेकर हाईवे पर 20 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।   
 
चकेरी फ्लाईओवर जो शहर के प्रमुख यातायात मार्गों में से एक है, रविवार सुबह एक बड़े हादसे का गवाह बना। सुबह के वक्त कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता में कमी आई। इस दौरान फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हुए और दो लोग काल के गाल में समा गए। जिसके परिणामस्वरूप फ्लाईओवर पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई, और घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। 

कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्राला चालक समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाए और दुर्घटना की चपेट में आ गए। हादसे के बाद फ्लाईओवर पर लखनऊ से इटावा जाने वाला मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया। जल्दीबाजी में आगे निकलने की होड़ में वाहन सवार और भी उलझते चले गए। कई लोग तो ट्रैफिक जाम में घंटों तक फंसे रहे, जबकि आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस और अन्य जाम में फंसे दिखे। 

यात्री अपनी जगह से हिलने तक नहीं पा रहे थे और कई को तो इंतजार करते-करते अपने महत्वपूर्ण कार्यों में देरी का सामना करना पड़ा। तकरीबन 20 किलोमीटर तक जाम के आगोश में हाईवे हो गया। फ्लाईओवर से लेकर जाम में हाईवे पर दोनों ओर फंसे वाहनों को निकालने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। 

जाम में फंसे लोग किसी तरह अन्य सड़कों से गुजरते हुए अपने गंतव्य को निकले। शाम साढ़े छह बजे तक जाम उन्नाव आजाद मार्ग तक पहुंच चुका था। इस दौरान जाम में बरातियों से भरी कई बसें और दुल्हा और दुल्हन की गाड़ी में जाने में फंसी रही।

यह भी पढ़ें- Kanpur: वंदे भारत के स्वचलित दरवाजों ने किया कैद, युवक कानपुर से पहुंच गया दिल्ली, चुकाना पड़ा इतने हजार रुपये का जुर्माना...

 

ताजा समाचार

कानपुर में पिंक सैलून और स्पा के नाम पर चल रहा था देह व्यापार...पुलिस ने की छापेमारी, मची भगदड़, पांच गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Kannauj: आधी-अधूरी व भ्रामक जानकारी पर तहसीलदार तिर्वा व डीपीओ को भी नोटिस
Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार