लखीमपुर खीरी: सड़क हादसों में छात्र समेत दो लोगों की गई जान, चार घायल

फरधान, हैदराबाद और धौरहरा क्षेत्र में हुए हादसे  

लखीमपुर खीरी: सड़क हादसों में छात्र समेत दो लोगों की गई जान, चार घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र में रविवार को एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। वहीं थाना हैदराबाद क्षेत्र में ईंट भरी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई। उसके दो साथी छात्र घायल हो गए। धौरहरा क्षेत्र में ट्राली की टक्कर से दो लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सभी चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
 
ट्रक से कुचलकर युवक की मौत 
बेहजम में हादसा रविवार की शाम लखीमपुर-बेहजम मार्ग पर हुआ। गांव कालाडुंड मजरा परसेहरा निवासी कुलदीप वर्मा (38) पैदल जा रहा था। थाना फरधान क्षेत्र में लीलाकुआ चौराहा के आगे नहर पुल के पास लखीमपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और लोग हंगामा करने लगे। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह से शांत कराया। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव देखकर उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो घायल 
कोतवाली धौरहरा के गांव पहाड़ियापुर निवासी रामकुमार (28) पुत्र भूरेलाल व राकेश (26) अपनी बाइक से शनिवार की देर शाम अपने घर जा रहे थे। सरसवा चौराहे पर पीछे से आ रही ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के --बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
  

ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को रौंदा 
मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर डाटपुर निवासी सूर्या (18) पुत्र महेंद्र कुमार सुबह बाइक से अपने सहपाठी हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनहा निवासी लकी (16) पुत्र भगवानदीन, अंशिल (16) पुत्र दिलीप कुमार के साथ किसी काम से गोला बाइक से जा रहे थे। बताया जाता है कि ममरी रोशननगर मार्ग पर बड़ी नहर के पुल पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए, जिसमें सूर्या की कुचलकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे अंशिल और लकी गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मय वाहन भागने में सफल रहा। हैदराबाद थाना प्रभारी शिवाजी दुबे ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया। मौत की सूचना लकी के परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे, जिनका रो रोकर बुरा हाल है। हैदराबाद पुलिस ने शव  पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

तीनों बरगदिया  के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज के थे छात्र
मृतक सूर्या के परिजनों ने बताया कि सूर्या शनिवार को घर से अपने दोनों सहपाठी लकी और अंशिल के साथ गोला शादी समारोह में गये थे। देर रात वापस होने पर सूर्या अपने मित्रों के यहां जमुनहां में रुक गया। सुबह तीनों बिना हेलमेट बाइक पर गोला जा रहे थे। वह बड़ी नहर पुल पर ईटों से भारी आ रही ट्रैक्टर ट्राली के हादसे का शिकार हो गए।

अलग अलग हुई सड़क दुर्घटना में चार घायल, दो रेफर
गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में अलग अलग हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद  हालत में सुधार न होने पर दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव पुनर्भूग्रंट निवासी राजेश (25) पुत्र अशर्फीलाल, नगर के सिनेमा रोड निवासी अन्नूलाल (50) पुत्र संकटा प्रसाद को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी शोभित कुमार वर्मा (24) पुत्र लक्ष्मण प्रसाद, नगर की मिल कॉलोनी निवासी हरिशंकर शुक्ला (54) पुत्र रामप्रकाश सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर डाक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी।

ताजा समाचार

Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Prayagraj News : उपहार विलेख के शून्य और अमान्य घोषित होने पर भी तय कोर्ट फीस देय
कानपुर में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बोलें- नसीम सोलंकी को जिताकर, जब्त कराएंगे BJP की जमानत, CM के रोड शो में सीसामऊ जनता कम