महाराष्ट्र पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में नौ कश्मीरी गिरफ्तार, 9 राइफल व 58 कारतूस बरामद

महाराष्ट्र पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में नौ कश्मीरी गिरफ्तार, 9 राइफल व 58 कारतूस बरामद

मुंबई। महाराष्ट्र में अहिल्यानगर (पूर्व नाम अहमदनगर) पुलिस और सैन्य खुफिया एजेंसी तथा सेना की दक्षिणी कमान के संयुक्त अभियान में नौ कश्मीरी लोगों को गिरफ्तार किया गया और कथित तौर पर उनके पास से नौ राइफल तथा 58 कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जम्मू कश्मीर के कुछ लोगों के महाराष्ट्र में सुरक्षा गार्ड के तौर पर नौकरी करने और फर्जी लाइसेंस के साथ हथियार रखने की पुष्ट सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई। 

उन्होंने कहा कि जांच के तौर पर इन हथियार लाइसेंस का सत्यापन करने के लिए जम्मू कश्मीर में प्राधिकारियों को पत्र भेजे गए और लाइसेंस नकली होने की पुष्टि होने के बाद छापे मारे गए। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अहिल्यानगर में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 12 बोर की नौ राइफल तथा 58 कारतूस बरामद किए गए। 

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग जम्मू कश्मीर के राजौरी के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान शब्बीर मोहम्मद इकबाल हुसैन गुज्जर (38), मोहम्मद सलीम उर्फ सलीम गुल मोहम्मद (32), मोहम्मद सरफराज नजीर हुसैन (24), जहांगीर जाकिर हुसैन (28), शहबाज अहमद नजीर हुसैन (33), सुरजीत रमेशचंद्र सिंह, अब्दुल रशीद चिडिया (38), तुफेल अहमद मोहम्मद गाजिया और शेर अहमद गुलाम हुसैन के रूप में हुई है। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘शेर अहमद गुलाम हुसैन इस गिरोह का सरगना है और उसने 12 बोर की राइफल तथा उनके फर्जी लाइसेंस उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक आरोपी से 50,000 रुपये लिए ताकि आरोपियों को सुरक्षा गार्ड के तौर पर नौकरी मिल सके। ये लोग अहिल्यानगर में श्रीगोंडा, छत्रपति संभाजीनगर, पुणे आदि में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में शस्त्र अधिनियम के तहत तोफखाना थाने में मामला दर्ज किया गया है और गिरोह के बारे में जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ेः झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा : जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम, इन अधिकारियों को किया शामिल

ताजा समाचार

बदायूं: दिल्ली से आ रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
Kanpur: वंदे भारत के स्वचलित दरवाजों ने किया कैद, युवक कानपुर से पहुंच गया दिल्ली, चुकाना पड़ा इतने हजार रुपये का जुर्माना...
कमलेश तिवारी Encounter मामला : पत्नी बोली दर्द से चीखते-चिल्लाते थे पति, दबाव बना बेटी से करवाया अंतिम संस्कार
अल्मोड़ा: मुफ्त शराब मांगने पर मारपीट, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
Kanpur Dehat: कोचिंग के बाहर छात्र को जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
चित्रकूट या गोंडा के तुलसीदास: मानस के रचयिता की जन्मस्थली का विवाद भी पहुंचा कोर्ट, यह ऐतिहासिक तथ्य हैं आधार..25 नवंबर को सुनवाई