Senior National Hockey Championship: मणिपुर को हरा यूपी हॉकी टीम ने जीता कांस्य

Senior National Hockey Championship: मणिपुर को हरा यूपी हॉकी टीम ने जीता कांस्य

लखनऊ, अमृत विचार: चेन्नई में आयोजित सीनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में यूपी हॉकी टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। शनिवार को तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में यूपी टीम ने मणिपुर को 2-1 से हरा कर यह कामयाबी हासिल की। यूपी की पुरुष हॉकी के लिए यह वर्ष 2024 बेहद शानदार रहा। यूपी सब जूनियर टीम ने चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्णिम जीत दर्ज की। यूपी जूनियर हॉकी टीम ने जालंधर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। सीनियर नेशनल में कांस्य से इस वर्ष यूपी की पदकों की हैट्रिक पूरी हो गई। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में यूपी टीम ने आखिरी बार वर्ष 2021 में पदक जीता था। यह चैंपियनशिप पुणे में आयोजित की गई थी। यहां यूपी टीम को पंजाब ने शूटआउट में हराया था और यूपी को रजत रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

चेन्नई में संपन्न हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक के लिए यूपी और मणिपुर में जोरदार भिड़ंत हुई। खेल छठें मिनट में यूपी के कप्तान और ओलंपियन ललित उपाध्याय ने बेहतरीन खेल दिखाया। साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदल कर उन्होंने यूपी टीम 1-0 की बढ़त दिलाई और टीम को जीत के ट्रैक पर पहुंचाया। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमें एक-दूसरे पर कोई गोल नहीं दाग सकी। तीसरे क्वार्टर के 43वें मिनट में मणिपुर के एमआर सिंह ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला और स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के 54वें यूपी के स्टार खिलाड़ी और ओलंपियन राजकुमार पाल ने मणिपुर की रक्षापंक्ति को भेदने में कामयाब रहे और बेहतरीन गोल किया। इसके साथ ही यूपी टीम की बढ़त 2-1 हो गई जो कि मैच के अंत तक रही। मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले हारिश मोहम्मद को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

हॉकी यूपी के महासचिव डॉ. आरपी सिंह के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर यूपी हॉकी में काफी सुधार हुआ है। इस साल प्रदेश की सब जूनियर, जूनियर और सीनियर टीम ने नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीते हैं। यूपी हॉकी तेजी से आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ेः नहीं हुआ चयन तो मार ली गोली...13 साल से कर रहा सिविल सेवा की तैयारी

ताजा समाचार

बदायूं: दिल्ली से आ रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
Kanpur: वंदे भारत के स्वचलित दरवाजों ने किया कैद, युवक कानपुर से पहुंच गया दिल्ली, चुकाना पड़ा इतने हजार रुपये का जुर्माना...
कमलेश तिवारी Encounter मामला : पत्नी बोली दर्द से चीखते-चिल्लाते थे पति, दबाव बना बेटी से करवाया अंतिम संस्कार
अल्मोड़ा: मुफ्त शराब मांगने पर मारपीट, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
Kanpur Dehat: कोचिंग के बाहर छात्र को जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
चित्रकूट या गोंडा के तुलसीदास: मानस के रचयिता की जन्मस्थली का विवाद भी पहुंचा कोर्ट, यह ऐतिहासिक तथ्य हैं आधार..25 नवंबर को सुनवाई