बहराइच: जनता और किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे सपाई, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
बहराइच, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष के अगुवाई में रविवार को कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को दिया। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नन्द यादव की अगुवाई में रविवार को कार्यालय से निकल कर सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे।
सभी ने आम लोगों की समस्या को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के साथ प्रदेश के किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे बुआई पिछड़ रही है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुलेआम इलाज के नाम पर लूट हो रही है। अभी एक सप्ताह पूर्व ही गलत इलाज के चलते पयागपुर निवासी होनहार युवा की मौत हो गई।
इसके अलावा जनपद में सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को बंद करने शिक्षा का बाजारीकरण रोकने, चिलवरिया चीनी मिल का गन्ना बकाया भुगतान करने की मांग को लेकर सभी ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को दिया इस दौरान अमरदीप यादव, बलवीर वर्मा, राजित राम, रितेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।