हल्द्वानी: तारीख बीतने पर भी केवाईसी नहीं करा पाये एक लाख धारक 

हल्द्वानी: तारीख बीतने पर भी केवाईसी नहीं करा पाये एक लाख धारक 

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में 1,09,900 राशनकार्ड धारकों की केवाईसी 15 तारीख बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाई है। इसके चलते कार्डधारकों के कार्डों के निरस्त होने की संभावना बनी हुई है। इधर 15 तारीख होने के बाद भी केवाईसी को लेकर कोई आदेश नहीं मिलने से विभागीय स्तर पर भी केवाईसी को लेकर संशय बना हुआ है। विभाग के अनुसार अगले आदेश तक केवाईसी कराया जा रहा है। वहीं 15 तारीख बीत जाने के बाद भी निरस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होने पर उपभोक्ताओं को तारीख आगे बढ़ने की उम्मीद बनी हुई है।  

जिले में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 2,46,817 है। इनमें से एसएफवाई यानि पीले कार्ड से जुड़े 1,13,786 और सफेद कार्ड के 1,15,197 उपभोक्ता हैं। जबकि, अंत्योदय यानि गुलाबी कार्ड के 17834 धारक हैं। इनमें से 1, 10,615 पीले, 13,917 गुलाबी और 12,385 सफेद कार्ड की ही धारकों ने केवाईसी कराई है।

प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी विजय जोशी ने बताया कि राशनकार्ड धारकों को 15 नवंबर तक कार्डों के केवाईसी कराने के आर्डर थे इसके बावजूद एक लाख 36 हजार धारकों ने कार्ड का केवाईसी करवाया। उन्होंने बताया कि इसके लिए उपभोक्ताओं को नजदीकी पूर्ति विभाग दफ्तर में परिवार के मुखिया की फोटो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र लेकर जाना है। जहां उनका प्रिंट वेरीफिकेशन होने के बाद इससे उनकी केवाईसी को पूरा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें - पंतनगर: नासिक में मिला रूद्रपुर से लापता अल्मोड़ा का युवक