DIET की होगी ग्रेडिंग और नवाचारों को मिलेगा प्रोत्साहन, NEP के तहत शिक्षकों के प्रशिक्षण को बढावा देने की तैयारी

DIET की होगी ग्रेडिंग और नवाचारों को मिलेगा प्रोत्साहन, NEP के तहत शिक्षकों के प्रशिक्षण को बढावा देने की तैयारी

लखनऊ, अमृत विचार: दिन प्रतिदिन अपग्रेड हो रही तकनीक और नवाचारों से शिक्षकों को अपग्रेड रखने के लिए प्रशिक्षण संस्थानों की ग्रेडिंग की तैयारी है। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की अब ग्रेडिंग की जाएगी। इसके माध्यम से डायट के कार्यों का मूल्यांकन होगा ही साथ ही शोध व नवाचार प्रकोष्ठ भी स्थापित करने की योजना है। शैक्षिक नवाचार और तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से प्रत्येक वर्ष जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों की ग्रेडिंग की जाएगी। इसके लिए ग्रेडिंग के मानक तय किए गए हैं जिसमें देखा जाएगा कि शिक्षक नई शिक्षण पद्धतियों का किस प्रकार प्रयोग कर रहे हैं। गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वह किस तरह के नवाचारों का प्रयोग कर रहे हैं। इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि स्कूलों की निगरानी किस प्रकार की जा रही है। डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के प्रशिक्षुओं को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए किस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।

अलग-अलग विषयों पर होगा शोध
शोध व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों की एक टीम बनाकर प्रशिक्षण और शिक्षण पद्धतियों को और बेहतर बनाने के लिए शोध किया जाएगा। जिससे विद्यालयों में छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल सके।


सभी डायट को बेहतर बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अब इनकी ग्रेडिंग कर और सुधार किया जाएगा। वहीं शोध और नवाचार प्रकोष्ठ नव प्रयोगों को तेजी से बढ़ावा देगा।
डॉ. पवन कुमार, एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक

यह भी पढ़ेः T-20 Cricket Tournament: कॅरियर लायंस की पांच विकेट से जीत