बदायूं: कर्नाटक पुलिस की ककराला में दबिश, हिरासत में लिए आठ संदिग्ध 

बदायूं: कर्नाटक पुलिस की ककराला में दबिश, हिरासत में लिए आठ संदिग्ध 

बदायूं, अमृत विचार : लूट और डकैती डालने वाले बदमाशों की तलाश में कर्नाटक पुलिस ने कस्बा ककराला में दबिश दी। आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। सभी को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया था। दीवार कूदकर तो कोई दरवाजा तोड़कर भाग रहा था। 

कर्नाटक राज्य के जिला दावणगेरे के कस्बा न्यामती के नेहरू रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में 25 अक्टूबर की रात बदमाशों ने डकैती डाली थी। बदमाश बैंक से ग्राहकों का 18 किलो सोना लेकर गए थे। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर तोड़ने के अलावा मिर्च पाउडर मौके पर फैला दिया था। कर्नाटक पुलिस ने छानबीन शुरू की है। जिसके अंतर्गत वहां की पुलिस टीम में एक आइपीएस समेत आठ पुलिसकर्मी ककराला पहुंचे। पांच दिन कस्बा में ठहरी। 

बदमाशों की तलाश में रेकी करते रहे। बदमाशों की पहचान होने के बाद टीम ने पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया। जिसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ कस्बा ककराला के कई घरों में एक साथ दबिश दी। बताया जा रहा है कि घरों पर अफरा-तफरी मच गई। संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पहले से तैयारी करके आई पुलिस ने आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया। 

सभी को पकड़कर शहर के अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है और पूछताछ की जा रही है। जानकारी होने ककराला के लोग थानों के चक्कर लगाते रहे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्धों ने ही डकैती डाली थी। कर्नाटक पुलिस उनसे बरामदगी का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: शादी के तीन दिन बाद कपड़े और जेवर लेकर फरार दुल्हन