Bareilly: डोहरा मोड़ समेत तीन चौराहों पर नहीं जलेंगी ट्रैफिक लाइटें, जानें वजह
बरेली, अमृत विचार: शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल होने के बावजूद जाम लग रहा है। अब इस समस्या के समाधान के लिए तीन चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें नहीं जलेंगी। वहीं कुछ चौराहों पर रेड सिग्नल के समय को भी कम किया जाएगा। शनिवार को एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान ने शहर के प्रमुख चौराहों और स्थानों पर निरीक्षण कर ट्रैफिक सिग्नल और उनकी टाइमिंग की समीक्षा की। उन्होंने सेटेलाइट तिराहे से बसों की अवैध पार्किंग हटाने के साथ ही ऑटो के लिए अलग पार्किंग बनाकर वेंडरों को सड़क से पीछे करने को कहा।
एसपी ट्रैफिक ने शनिवार को ट्रैफिक पुलिस और आईसीसीसी के अधिकारियों के साथ पीलीभीत बाईपास, सलेक्शन प्वाइंट, ईंट पजाया, सूद धर्मकांटा चौराहों का भ्रमण कर ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता और उनकी टाइमिंग देखी। उन्होंने देखा कि कुछ चौराहों पर आमतौर पर यातायात सामान्य रहता है और यहां पर ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता नहीं है।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि सेटेलाइट चौकी से पुल के पिलर तक बैरियर लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है। इससे बस ईसाइयों की पुलिया और सेटेलाइट बस अड्डे की तरफ से आने वाले वाहन सीधे नहीं जा सकेंगे। यहां पर बसों के खड़े होने से जाम लगता था। शाहजहांपुर रोड के वाहन पुल के ऊपर से जाएंगे और जो वाहन नीचे से आ जाएंगे तो वह बस अड्डे के आगे से मुड़कर जाएंगे।
इसके लिए बस अड्डे के सामने रोडवेज बसों के आने जाने के लिए डिवाइडर को हटाकर रास्ते को बड़ा कर दिया गया हे। वहीं सेटेलाइट पुल के नीचे बसों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा पीलीभीत बाईपास की तरफ जाने वाली सड़क पर खड़े होने वाले ऑटो के लिए आगे खाली जगह पर पार्किंग बनाई जाएगी। सड़क किनारे के वेंडरों को भी पीछे करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीसलपुर चौराहे पर यातायात को सही करने के लिए बैरियर लगाया जाएगा। गलियों की तरफ से निकलने वाले वाहनों को यूटर्न करके निकाला जाएगा। डोहरा मोड़ पर लाल बत्ती को बंद करके डिवाइडर से डिवाइडर जोड़ दिया जाएगा। डोहरा की तरफ जाने वाले वाहनों को यूटर्न करके निकाला जाएगा। निरीक्षण में पाया गया कि सौ फुटा रोड और सूद धर्मकांटे पर किसी तरह की दिक्कत नहीं है। इसी तरह सेलेक्शन प्वाइंट और ईंट पजाया चौराहे पर भी डिवाइडर से डिवाइडर जोड़कर लाल बत्ती को बंद किया जाएगा।
शहर के कुछ चौराहों पर लगने वाले जाम को लेकर शनिवार को निरीक्षण किया था। जिसमें डोहरा मोड़ समेत दो अन्य चौराहों पर लाल बत्ती को बंद किया जाएगा। सेटेलाइट पर बसों की अवैध पार्किंग हटाई जाएगी और ऑटो वालों के लिए अलग से पार्किंग बनाकर वेंडरों को पीछे किया जाएगा- मोहम्मद अकमल खान, एसपी ट्रैफिक।
यह भी पढ़ें- बरेली में ट्रेन पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर रखा गर्डर...मालगाड़ी टकराई