सावधान! सर्वाइकल कैंसर के बढ़ रहे मामले, वैक्सीन लगवाना जरूरी

कैंसर संस्थान में आयोजित हुए जागरुकता कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दी जानकारी

सावधान! सर्वाइकल कैंसर के बढ़ रहे मामले, वैक्सीन लगवाना जरूरी

लखनऊ, अमृत विचार: सर्वाइकल कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। कैंसर से बचाव के लिए महिलाएं व्यक्तिगत साफ-सफाई पर ध्यान दें। 9 से 14 साल की बेटियों को ह्यूमन पैपलोमा वायरस (एचपीवी) से बचाव की वैक्सीन लगवाएं। इस उम्र में वैक्सीन की दो डोज लगाई जाती हैं। इससे कैंसर से बचाव हो सकता है। यह जानकारी चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में गायनी आंकोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सबुही कुरैशी ने दी।

डॉ. सबुही कुरैशी ने कहा कि 14 साल से अधिक उम्र की बेटियों को वैक्सीन की तीन डोज की जरूरत पड़ती है। वैक्सीन से काफी हद तक बेटियों को भविष्य में सर्वाइकल कैंसर के खतरों से बचा सकती हैं। उन्होंने बताया कि अभी एचपीवी वैक्सीन सामान्य टीकाकरण अभियान में नहीं जोड़ा गया है। इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. प्रियंका सिंह ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के लक्षण नजर आने पर पैप स्मीयर या सर्वाइकल साइटोलॉजी जांच करा सकती हैं। इसमें सर्वाइकल कोशिकाओं को इकट्ठा करता है ताकि उनमें एचपीवी के कारण होने वाले परिवर्तनों की जांच की जा सके। इससे प्री-कैंसर कोशिकाओं और सर्वाइकल कैंसर कोशिकाओं का पता लगाया जा सकता है।

कैंसर का समय पर इलाज जरूरी
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने कहा कि संस्थान में ज्यादातर अंगों के कैंसर का सम्पूर्ण इलाज हो रहा है। ऑपरेशन, रेडिएशन और दवाओं से कैंसर मरीजों को राहत दी जा रही है। सरकारी योजनाओं के तहत मरीजों को मुफ्त इलाज का लाभ प्रदान किया जा रहा है। एचआरएफ से मरीजों को सस्ती दवाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर पीड़ित महिलाओं को और बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। डॉ. इला तिवारी ने सर्वाइकल कैंसर के तथ्यों और आंकड़ों के बारे में बात की। कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। अंत में नारा लेखन प्रतियोगिता हुई।

यह भी पढ़ेः डॉक्टर सरकारी, इलाज निजी अस्पताल में.... केजीएमयू डॉक्टर निष्कासित

ताजा समाचार

मुरादाबाद : नगर निगम बोर्ड की बैठक जल्द बुलाने की मांग, महापौर को नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद ने सौंपा ज्ञापन
महाराष्ट्र पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में नौ कश्मीरी गिरफ्तार, 9 राइफल व 58 कारतूस बरामद
'भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे', खड़गे ने पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: मृतक शिशुओं की संख्या बढ़कर हुई 11
Kanpur: चमनगंज में नॉनवेज रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, अपार्टमेंट तक पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू, देखें- VIDEO
लाभ का पद मामला: सांसदों की अयोग्यता से जुड़े कानून में बदलाव चाहती है सरकार