रुद्रपुर: आक्रोशित डॉल्फिन श्रमिकों ने निकाली पदयात्रा

रुद्रपुर: आक्रोशित डॉल्फिन श्रमिकों ने निकाली पदयात्रा

रुद्रपुर, अमृत विचार। बुनियादी श्रम कानूनों को लागू कराने की मांग को लेकर डॉल्फिन कंपनी के श्रमिकों ने गांधी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक पदयात्रा निकाली। वहीं डीएम कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना दिया और प्रदर्शन किया। इस दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ समेत कई श्रमिक मौजूद रहे। देर सायं विधायक बेहड़ के नेतृत्व में श्रमिकों ने एडीएम से मुलाकात की।

शनिवार को एडीएम पंकज उपाध्याय से मुलाकात के दौरान किच्छा विधायक बेहड़ ने एडीएम से श्रमिकों की समस्या का समाधान निकालने की मांग की। वहीं एडीएम ने 19 नवंबर को डॉल्फिन कंपनी प्रबंधन व श्रमिकों की बीच वार्ता का आश्वासन दिया है। इस दौरान किच्छा विधायक बेहड़ ने कि अगर वार्ता में श्रमिकों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आवश्यकता पड़ने पर वे श्रमिकों के साथ धरने पर बैठेंगे।

इससे पूर्व श्रमिकों ने धरना स्थल से डीएम कार्यालय तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान डॉल्फिन मजदूर संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार कहा कि वे पिछले 27 दिनों से बुनियादी श्रम कानूनों को लागू कराने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर चार महिला श्रमिक आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं। लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है। बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस अवसर पर आप के महानगर अध्यक्ष सतपाल ठुकराल, मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान के दिनेश चंद्र, कैलाश भट्ट, ललित कुमार, शिवदेव सिंह, दीपक कुमार, केपी गंगवार, सुब्रत विश्वास, प्रमोद तिवारी, जनार्दन सिंह, लक्ष्मण सिंह, दलजीत सिंह, विरेंद्र कुमार, विमला देवी, ममता, लक्ष्मी, रेशमा, रजनी, अर्चना, पिंकी, सोनू कुमार, बंटी, विक्की, रंजीत समेत कई श्रमिक मौजूद रहे।

यह रखी मांग

-डॉल्फिन कंपनी में बुनियादी श्रम कानूनों को लागू करें और अनशन पर बैठी महिलाओं का अनशन तुड़वाया जाए।

-श्रम कानूनों के उल्लंघन में कंपनी मालिक पर की जाए कार्रवाई।

-श्रमिकों को न्यूनतम वेतन और न्यूनतम बोनस की बकाया धनराशि का भुगतान क्षतिपूर्ति मुआवजे के साथ दी जाए।