रामपुर: लखनऊ हॉस्टल ने 8-3 से किया ट्रॉफी पर कब्जा

 सींगनखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स में हुई राज्य स्तरीय बालक हॉकी प्रतियोगिता

रामपुर: लखनऊ हॉस्टल ने 8-3 से किया ट्रॉफी पर कब्जा

रामपुर, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम सींगनखेड़ा में हो रहे राज्य स्तरीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लखनऊ हॉस्टल और लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच खेला गया। एक तरफा मुकाबले में  लखनऊ हॉस्टल ने लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज को 8-3 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
 
 सींगनखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स सींगनखेड़ा में शनिवार को राज्य स्तरीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 11 नवंबर से हो रहा था। जिसमें  प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता में 18 मंडल 2 स्पोर्ट्स कॉलेज 4 स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 560 खिलाड़ी एवं 25 प्रशिक्षक और निर्णायक सम्मिलित रहे। यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली गई थी। समापन दिवस पर प्रतियोगिता का पहला मैच तीसरे स्थान के लिए झांसी हॉस्टल और रामपुर हॉस्टल के बीच खेला गया। जिसमें झांसी हॉस्टल ने को रामपुर हॉस्टल को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि फाइनल मुकाबला लखनऊ हॉस्टल और लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ हॉस्टल ने लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज को 8-3 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नंद किशोर ने  विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रतियोगिता के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कोषाधिकारी रंजीत सिंह, नरेश कुमार,  क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार, आरएस रावत, अविनाश श्रीवास्तव, फरहत अली खां, मारिया फरहत, महेंद्र सिंह बोरा, टेक्निकल डायरेक्टर, अरविंद कुमार भास्कर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद फहीम, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

 

ताजा समाचार

कानपुर में अयोध्या के सपा सांसद अवधेश पासी ने सीसामऊ क्षेत्र में जनसभा कर बोला हमला- प्रभु श्रीराम ने ही तोड़ा भाजपा का अहंकार
कानपुर में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के पास महिला की चेन लूटी...मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही थी महिला
जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 हटाने से खुश, भारत की विकास गाथा का बनना चाहते हैं हिस्सा: जितेंद्र सिंह
Meerut News: हत्या के मामले में 2 सगे भाइयों समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर NHRC सख्त, UP सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस
मुरादाबाद : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल