रुद्रपुर: आरोपी की तलाश में कांग्रेस नेता के घर तक पहुंची पुलिस
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर में छात्र के साथ हाथापाई व अपहरण के प्रयास मामले में पुलिस की दबिश भूरारानी स्थित एक कांग्रेस नेता के घर तक पहुंच गई, लेकिन मौके से प्रकरण का आरोपी नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
बताते चलें कि पांच मंदिर निवासी विनोद कुमार चावला ने थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके भाई ओमेक्स कॉलोनी निवासी राजेश चावला का 17 वर्षीय बेटा माधव चावला अपने दोस्तों के साथ ट्यूशन पढ़ कर लौट रहा था। अचानक तौहीद बेग ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया और छात्र को जबरन कार में खींचकर डालने की कोशिश की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
शुक्रवार की देर रात्रि दिनेशपुर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत और सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को सूचना मिली कि अपहरण व हाथापाई का मुख्य आरोपी तौहीद भूरारानी स्थित कांग्रेस नेता के फार्म हाउस में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक बड़ी टीम ने बताए स्थान पर दबिश दी। जिससे नेता के परिवार में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश देकर अपनी संतुष्टि की, लेकिन आरोपी नहीं मिला। कांग्रेस नेता के घर एवं फार्म हाउस पर दबिश की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि अपराधी कोई भी हो, पनाह देने वाले कोई बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस को मिली सूचना के आधार पर दबिश की कार्रवाई की है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: आरोपी बोले हम हैं अधिवक्ता, प्रधान एवं एंटी ह्यूमन क्राइम, कई घंटे तक बंधक बनाकर देते रहे यातनाएं