रुद्रपुर: बिलासपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों का हत्या का आरोप

रुद्रपुर: बिलासपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों का हत्या का आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। रामपुर जिले के ग्राम केमरी निवासी 24 वर्षीय शशि की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ खाने से मौत हो गई। इस मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, शशि का विवाह तीन साल पहले ग्राम सिकरौला निवासी रिंकू से हुआ था। दंपत्ति का एक साल का बेटा भी है। बुधवार को शशि को गंभीर हालत में उसके ससुराल वाले एक निजी अस्पताल में लाए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस को मिली सूचना के बाद टीम अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। मृतका के पिता, साहब सिंह, और अन्य परिजन मोर्चरी पहुंचे और आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराली दहेज के लिए उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर शशि को जहर खिलाकर हत्या की गई।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि महिला की शादी को तीन साल हो चुके हैं, इसलिए शव का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

इस मामले ने दहेज प्रथा और महिला सुरक्षा के मुद्दों को एक बार फिर उठाया है, और स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - देहरादून: उत्तराखंड की युवा नीति में जेंडर बजट का प्रावधान

ताजा समाचार

'सबकी समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है सरकार', जनता दर्शन में बोले सीएम योगी 
हमीरपुर में रील बनाने के लिए नदी में कूदा युवक डूबा: गोताखोर कर रहे तलाश, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पहुंच जाम लगा जताया आक्रोश
रायबरेलीः सादी वर्दी ने पहुंचे पुलिसकर्मियों से जुआरियों ने की अभद्रता, वीडियो वायरल
दिवाली याद दिलाती है कि दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकियों ने देश को समृद्ध बनाया : एंटनी ब्लिंकन
अल्मोड़ा में नायब तहसीलदारों की अनुत्तीर्णता पर हड़कंप, पुनः प्रशिक्षण का आदेश
बहराइच: बैंक और एयरपोर्ट मैनेजर की पिटाई करने वाला दरोगा निलंबित