Kanpur: सीएसजेएमयू में लगेगी सर्वाइकल की वैक्सीन, फ्री में लगेगा टीका, आम लोग भी उठा सकेंगे लाभ

9 से 14 तक की बेटियों का होगा टीकाकरण

Kanpur: सीएसजेएमयू में लगेगी सर्वाइकल की वैक्सीन, फ्री में लगेगा टीका, आम लोग भी उठा सकेंगे लाभ

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन लगाई जाएगी। 16 नवंबर को लगने वाली यह वैक्सीन 9 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को लगेगी। इस टीकाकरण में आम जन मानस की बच्चियां भी टीकाकरण करा सकती हैं।

बेटियों को निशुल्क वैक्सीन की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 सितम्बर को थी। अभियान का दूसरा चरण 16 नवंबर को विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन, रोटरी क्लब कानपुर नार्थ और कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है।

इस शिविर के बारे में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन, रोटरी क्लब कानपुर नार्थ, और कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन के सहयोग से दिनांक 16 नवंबर को 9 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं का सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।

इस टीकाकरण में आम जन मानस की बच्चियां भी टीकाकरण करा सकती हैं। इसके लिए बालिकाओं के माता, पिता व अभिभावक 16 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिये राशन कार्ड या बीपीएल की प्रति लाना जरूरी है।

टीकाकरण दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक किया जाएगा। राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड धारक माता पिता या अभिभावक पंजीकरण के संबंध में डा. प्रवीन कटियार (9415132492) एवं डा मानस उपाध्याय (9936262920) से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वैक्सीन है बचाव का हथियार

विश्वविद्यालय के डॉ. प्रवीण कटियार ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर देश में तेजी से महिलाओं की बीमारी के रूप में सामने आ रहा है। भारत में यह कैंसर का तीसरा सबसे बड़ा कारण बन चुका है। देश में सर्वाइकल कैंसर के नए केसेस की दर 18.3 प्रतिशत हो गई है।

देश में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए हाल ही वैक्सीन लांच हुई है। इस वैक्सीन को किशोरियों में लगाने से वे सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी से बच सकती है। यही वजह है कि विश्वविद्यालय की ओर से इसे बचाव के रूप में किशोरियों तक पहुंचाया जा रहा है।

ताजा समाचार

Kanpur: पहले गर्भधारण में बीपी की दिक्कत से बच्चे को खतरा, डॉक्टरों ने क्या कहा? यहां पढ़ें...
मंत्री से ठगी का मामला: बरेली, कोलकाता व दिल्ली के खातों में ठगों ने रुपए किए थे ट्रांसफर
योगी के मंत्री मनोहर लाल के सुरक्षाकर्मी पर हमला कर पिस्तौल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार
जल्द ही बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं पूजा हेगड़े, साझा की जानकारी
इटावा में घर आए सिक्योरिटी गार्ड की गला काटकर हत्या: हत्यारे के जाने के बाद पत्नी ने मचाया शोर, पुलिस खंगाल रही CCTV  
रुद्रपुर: आरोपी की तलाश में कांग्रेस नेता के घर तक पहुंची पुलिस