Unnao: दबंग भाइयों ने युवक पर चाकू से किया वार, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

Unnao: दबंग भाइयों ने युवक पर चाकू से किया वार, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

सफीपुर, उन्नाव, अमृत विचार। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर गांव में कहासुनी के बाद दबंग भाइयों ने एक युवक को चाकू से वार कर घायल कर दिया। जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराने के साथ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर गांव में शुक्रवार शाम वीरेंद्र कुमार पुत्र गंगाराम की गांव के दबंग युवकों लाला राम पुत्र देशराज व उसके भाई ताराचंद से किसी धार्मिक बात को लेकर पहले कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। 

वीरेंद्र को पीटने के बाद दबंगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजनों की जानकारी पर पीआरवी उसे सफीपुर सीएचसी लाई। जहां से डॉक्टर ने उसे गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

हमलावर दबंग घटना के बाद फरार हो गए। कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गोवर्धन पूजा पर लगा अन्नकूट की सब्जियों का स्टॉल, मात्र 100 रुपये में बिकी 100 सब्जियों की डलिया, लोगों ने जमकर खरीदी

 

ताजा समाचार