Mike Tyson vs Jake Paul : अपना पुराना जादू नहीं दिखा पाए माइक टायसन, जेक पॉल के पंच से हुए चित
आर्लिंगटन (अमेरिका)। अपने जमाने के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन 58 साल की उम्र में अपना पुराना जादू नहीं दिखा पाए और यहां एक बहुप्रचारित मुकाबले में 27 साल के जैक पॉल से हार गए। टायसन 20 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलने के लिए रिंग पर उतरे थे और इसलिए इस मुकाबले को लेकर काफी प्रचार प्रसार किया गया था। मुकाबला हालांकि उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा और दर्शकों ने इस पर खुलकर नाराजगी भी व्यक्त की।
Jake Paul bows to Mike Tyson at the end of the match. #PaulTyson pic.twitter.com/FUQGZVyADQ
— Netflix (@netflix) November 16, 2024
यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया। जीत के अंतर को लेकर हालांकि जज एकमत नहीं थे। एक जज ने पॉल को 80-72 से जबकि दो अन्य जज ने 79-73 से विजेता घोषित किया। टायसन ने शुरू में आक्रामकता दिखाई लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाए। दूसरी तरफ जैक पॉल इससे अधिक आक्रामक हो गए। टायसन के पास उनके करारे मुक्कों का कोई जवाब नहीं था।
A ringside look at #PaulTyson 👀 pic.twitter.com/WZlzvJ7gKX
— Netflix (@netflix) November 16, 2024
यह मुकाबला पहले 20 जुलाई को होना था लेकिन टायसन के बीमार पड़ जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इसी के साथ आयोजित किए गए एक अन्य मुकाबले में केटी टेलर ने अमांडा सेरानो को हराकर अपना सुपर लाइटवेट खिताब बरकरार रखा।
ये भी पढे़ं : 'भूल भुलैया 3' एक अलग अवसर, विद्या बालन के साथ काम करके बहुत मजा आया : माधुरी दीक्षित