फिल्म दशहरा में ऋचा दीक्षित के साथ नजर आएंगे अभिनेता देव सिंह, लखनऊ में हो रही है शूटिंग

फिल्म दशहरा में ऋचा दीक्षित के साथ नजर आएंगे अभिनेता देव सिंह, लखनऊ में हो रही है शूटिंग

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता देव सिंह अपनी आने वाली फिल्म दशहरा में अभिनेत्री ऋचा दीक्षित के साथ नजर आयेंगे। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इन दिनों भोजपुरी फिल्म दशहरा की शूटिंग हो रही है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता देव सिंह नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री ऋचा दीक्षित हैं।देव सिंह के साथ संजय पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में खलनायक के रूप में दिखाई देंगे। 

देव सिंह ने फिल्म दशहरा को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा, इस फिल्म का किरदार मेरे लिए बेहद खास है। मैंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन दशहरा की कहानी और इसमें मेरे किरदार में जो शेड्स हैं, वह इसे बाकियों से अलग बनाते हैं। यह रोल एक एक्टर के तौर पर मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने का अवसर देता है। स्क्रिप्ट में इतने गहरे दृश्य और संवाद हैं कि मैं खुद को इस भूमिका में पूरी तरह समर्पित कर सका।मैं हमेशा स्क्रिप्ट में अपने किरदार के कुछ खास सीन खोजता हूं, लेकिन दशहरा में तो ऐसा लगा जैसे पूरी कहानी में मेरे किरदार के नए-नए आयाम सामने आते हैं। यह मेरे लिए न केवल चुनौतीपूर्ण रहा है, बल्कि बेहद संतोषजनक भी। मुझे यकीन है कि दर्शकों को फिल्म का संदेश और मेरा अभिनय पसंद आएगा।

 फिल्म दशहरा के निर्देशक विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि जब उन्होंने इस फिल्म की कहानी पर काम करना शुरू किया, तो उन्हें लीड रोल के लिए देव सिंह के अलावा कोई और नहीं सूझा। देव के अभिनय के प्रति उनके समर्पण और उनकी अदाकारी ने निर्देशक को इस कास्टिंग के लिए प्रेरित किया। देव और ऋचा जब एक साथ अभिनय करते हैं, तो दोनों की केमिस्ट्री बहुत नेचुरल लगती है। इसीलिए मैंने इस फिल्म में उन्हें कास्ट किया। फिल्म दशहरा के निर्माता अमरेंद्र कुशवाह हैं।फिल्म का स्क्रीनप्ले और संवाद संजय महतो ने लिखा है और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी शेख अहमद बबलू ने की है।

ये भी पढ़ें : अभिषेक बच्चन ने 'आई वांट टू टॉक' में अपनी इमोशनल जर्नी के बारे में किया खुलासा

ताजा समाचार

ICC Champions Trophy : पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे का कार्यक्रम जारी, पीओके शामिल नहीं
आरक्षण मामले पर राहुल गांधी के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, पीएम मोदी और अमित शाह पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप
पीलीभीत: फरियादी बोला- मैं नहीं राशन कार्ड का पात्र, तीन बार दे चुका पत्र, फिर भी नहीं खारिज हुआ कार्ड 
Kanpur: मेगा लेदर क्लस्टर: अब नए सिरे से भूमि खरीदेगी कंपनी, जमीन की तलाश शुरू, इस वजह से फंस गया था प्रोजेक्ट...
गौतम गंभीर की कोचिंग की शैली भारतीय टीम के लिए ठीक नहीं, ऐसे क्यों बोले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन?
मौत की आग: लखनऊ में अफरा-तफरी, 75 से ज्यादा अस्पतालों को बंद करने की नोटिस, झांसी में 10 शिशुओं की जान जाने से हलचल