फ्लॉप हुआ जीजा-साले का करोड़पति बनने का ड्रीम, दिन में ऑटो से रेकी रात में चोरी, गिरफ्तार

तीन माह पहले जेल से रिहा हुआ था सरगना, फिर से सक्रिय हो गया था गिरोह

फ्लॉप हुआ जीजा-साले का करोड़पति बनने का ड्रीम, दिन में ऑटो से रेकी रात में चोरी, गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार: गाजीपुर पुलिस ने जीजा-साले द्वारा चलाए जा रहे चोरों के गिरोह का खुलासा किया। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह दिन में ऑटो से घूमकर बंद मकानों की रेकी करता था। रात में ताला तोड़कर घटना को अंजाम देता था। तीनों ने इलाके में रिटायर्ड जज, राजभवन के डॉक्टर समेत कई घरों में वारदात को अंजाम दिया। वहीं एक रिटायर्ड डीजी के आवास में चोरी का प्रयास किया था।

एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में इंदिरानगर के जरहरा निवासी राहुल गुप्ता, उसका साला उन्नाव के सोहरामऊ के सैराती का विमलेश कुमार और बीकेटी मामपुर बाना का अभिषेक शामिल है। पुलिस ने तीनों के पास से तीन तमंचे, तीन मोबाइल, चोरी की मूर्तियां, सोने-चांदी के जेवर, साबड़, वारदात में प्रयुक्त चोरी का आटो, फर्जी नंबर प्लेट, नकदी और तमाम अन्य सामान बरामद हुआ है। तीनों ने सेवानिवृत्त जज, राजभवन के एक डॉक्टर, स्कूटर इंडिया के पास, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर में घटनाओं को अंजाम दिया है। आटो बाराबंकी के टिकैतगंज से चोरी किया था।

घर में दिखी वर्दी में फोटो तो भाग गए
एडीसीपी ने बताया कि तीनों सेक्टर 14 इंदिरानगर में पुलिस विभाग के एक सेवानिवृत्त डीजी के घर वारदात अंजाम देने ताला तोड़कर घुसे थे। घर में वर्दी में लगी फोटो देखकर बिना चोरी किए भाग निकले थे। एडीसीपी ने एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह और इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय की टीम ने गुरुवार देर रात को तीनों को बंधा रोड कल्याण अपार्टमेंट के पास से दबोच लिया गया। एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक तीनों चोरी करते समय अगर फंस जाते और कहीं इन्हें पकड़े जाने का भय होता था तो वहां तमंचा निकालकर तान देने थे। एसीपी ने बताया कि राहुल पर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हुई है। तीन माह पहले जेल से रिहा हुआ था।

यह भी पढ़ेः झांसी अग्निकांड: 'हृदयविदारक...', राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने बच्चों की मौत पर जताया दुख

 

ताजा समाचार

झांसी अग्निकांड: पोस्टमार्टम के बाद पांच शिशुओं के शव उनके परिजनों को सौंपे गए
मुरादाबाद : भाजपा डरी हुई है...सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने BJP पर साधा निशाना
झारखंड चुनाव: अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, आदिवासियों की घटती आबादी जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार
Kanpur: 16 ग्राम पंचायतों के सचिवों ने भुगतान में किया खेल, सच सामने आया तो निदेशक ने उठाया यह कदम...
ऋषभ पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे : रवि शास्त्री
Kanpur: निर्यात बंद कर चुके उद्यमियों की होगी तलाश, पूछी जाएंगी समस्याएं, निर्यात के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित