WhatsApp लाया एक नया फीचर, Chatting Experience पहले से और हो जाएगा मजेदार
By Vishal Singh
On
नई दिल्ली। व्यक्तिगत संदेशों के डिजिटल आदान-प्रदान के सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप ने एक नया फीचर 'मैसेज ड्राफ्ट' शुरू किया है। व्हाट्सअप की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उसके उपयोगकर्ताओं के लिये 'मैसेज ड्राफ्ट' नाम का एक फीचर शुरू किया है।
इस फीचर के माध्यम से उपयोगकर्ता को किसी कारण से ड्राफ्ट में चले गये टेक्स्ट का नोटिफिकेशन 'मैसेज ड्राफ्ट' के रूप में उऩके स्मार्टफोन के स्क्रीन पर फ्लैश होगा। इस फीचर के चालू होने से व्हाट्सअप का उपयोग करने वालों को अपने मैसेज के ड्राफ्ट पर आगे काम करने के बारे में तत्काल निर्णय करने में आसानी रहेगी।