Kannauj में तीन लूट की घटनाओं का खुलासा: एक लुटेरा गिरफ्तार, दो फरार, आरोपियों से बरामद हुआ ये सामान...

आठ नवंबर को तिर्वा व गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई थीं वारदातें

Kannauj में तीन लूट की घटनाओं का खुलासा: एक लुटेरा गिरफ्तार, दो फरार, आरोपियों से बरामद हुआ ये सामान...

कन्नौज, अमृत विचार। थाना तिर्वा व गुरसहायगंज क्षेत्र में 08 नवंबर की देर शाम हुई लूट की घटनाओं का पुलिस की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है। एक आरोपी को लूटे गई नकदी, जेवरात व तमंचे के साथ पकड़ा है। एसपी ने पुलिस कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।

बता दें कि आठ नवंबर को कोतवाली तिर्वा व गुरसहायगंज क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था। इन मामलों में दोनों कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने जांच की और अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक ही लुटेरे दिखाई दिये। 

इसके बाद तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव बुद्धापुर्वा बलनपुर निवासी साहिल उर्फ लव पुत्र साहब सिंह उर्फ जुलुआ कंजड़ को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटे गए माल को बरामद किया है। एसपी अमित कुमार आनन्द ने बताया कि 08 नवंबर की रात्रि 09.30 से 10.30 बजे के बीच तीन लूट व छिनैती की घटनाएं तिर्वा व रसहायगंज क्षेत्र में हुई थीं। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की गई थी। 

15 नवंबर को दोनों क्षेत्रों की पुलिस की संयुक्त टीम ने खास सूचना पर आरोपी साहिल उर्फ लव को सुजान सराय मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने सैंकी पुत्र राजकपूर व महेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासीगण ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज के साथ मिलकर वारदात की बात कबूली। 

यह दोनों आरोपी फरार हैं। लूटे गये मोबाइल, ब्लूटूथ बरामद किए गए। तलाशी में जेवरात, तमंचा व लूट में प्रयोग की गई अपाचे बाइक बरामद की गई है।  पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी पर लूट समेत अन्य तरह के छह-छह मामले थाना-कोतवाली में दर्ज र्हैं।

लुटेरे से यह हुई बरामदगी 

एक तमंचा 315 बोर, दो मोबाइल फोन रेडमी व वीवो, एक ब्लुटूथ, दो मोबाइल की पैड, नगद 27620 रूपया, एक जंजीर, एक अंगूठी, एक बेसर, दो अंगूठी लेडीज, 04 जोडी टॉप्स, एक जोडी झाला, 01 जोडी झुमकी, 01 हार मटर माला तीन ठप्पा, 01 नथिया पीली धातु, 01 जोडी पाजेव, 03 जोडी पायल, 01 अदद कमर पेटी, 01 अदद चोटी, 01 जोडी हथफूल, 05 जोडी बिछुआ, 01 छड़, 01 ईंट सफेद धातु, 01 मोटर साइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट बरामद की गई। 

यह रही गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 

प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली तिर्वा, प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे थाना गुरसहायगंज, अतिरिक्त निरीक्षक राधेश्याम थाना तिर्वा, दरोगा सुनील कुमार थाना गुरसहायगंज, दरोगा सुरेश चन्द्र थाना तिर्वा, गुरसहायगंज कोतवाली के हेड सिपाही सुरेन्द्र सिंह, सिपाही पवन कुमार, नीरज कुमार, अभिषेक त्यागी रहे। इसी तरह तिर्वा कोतवाली के सिपाही सिपाही राजीव कुमार, मोनू कुमार, प्रवीण जाट रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur Ghatampur Accident: दो बाइकों की आपस में भिड़ंत: दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर