Prayagraj News : परी अखाड़े में हुआ संत महात्माओं का पट्टााभिषेक, स्नातन होगा मजबूत

Prayagraj News : परी अखाड़े में हुआ संत महात्माओं का पट्टााभिषेक, स्नातन होगा मजबूत

प्रयागराज, अमृत विचार : संगम की धरती पर 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। महाकुंभ को लेकर साधु संतों और अखाड़ों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एक ओर जहां अखाड़े के साधु संतों के संगम नगरी प्रयागराज आने का सिलसिला शुरू हो गया है। तो वहीं अखाड़ों में संत महात्माओं का पट्टाभिषेक कर उन्हें पदवी दी जा रही है। ताकि आने वाले महाकुंभ में सनातन धर्म को और मजबूती मिल सके। महिलाओं का अखाड़े परी अखाड़ा महाकुंभ में राष्ट्र निर्माण, अखंड भारत, वैदिक परम्परा और सनातन धर्म को मजबूत करने का संदेश देगा।

इसी कड़ी में परी अखाड़े की संस्थापक और आचार्य महामंडलेश्वर साध्वी त्रिकाल भवन्ता ने भी अपने अखाड़े का विस्तार शुरू किया है। उन्होंने शुक्रवार को अरैल स्थिति सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में द्वितीय मातृशक्ति शंकराचार्य डॉक्टर अनंत ज्योति गिरी सरस्वती जी महाराज का पट्टभिषेक किया।

इस मौके पर श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक भी किया गया। इस मौके पर कई अन्य महिला संतों को सन्यास दीक्षा दी गई और पट्टाभिषेक के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। साध्वी त्रिकाल भवन्ता ने कहा है कि परी अखाड़े की ओर से 11 पीठों की स्थापना की जाएगी। जिसमें सभी पीठों पर महिला संतो को ही पीठाधीश्वर बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Sultanpur accident:ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत