बहराइच: चार सीड्स व्यवसाईयों को नोटिस, 56 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा

जिले में संचालित बीज की दुकानों की कृषि विभाग की टीम ने की जांच

बहराइच: चार सीड्स व्यवसाईयों को नोटिस, 56 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा

बहराइच, अमृत विचार। जिले में संचालित सीड्स के दुकानों की कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार जांच की। अनियमितता मिलने पर चार दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जबकि 56 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

सरकार एवं जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में संचालित खाद की दुकानों पर कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी की। डीएम ने जनपद में 4 टीम गठित कर बीज विक्रेताओं के यहां औचक छापेमारी की गई। उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने नानपारा, जिला कृषि अधिकारी डॉ सुबेदार यादव द्वारा मिहीपुरवा तहसील, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने कैसरगंज एवं अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा पयागपुर तहसील में  छापेमारी अभियान चलाया। 

WhatsApp Image 2024-11-15 at 17.45.49_c4db943e

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सभी टीमों द्वारा कुल 68 दुकानों पर छापेमारी की गई। संदिग्धता प्रतीत होने पर 56 नमूने ग्रहण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान दुकान बंद करके भाग जाने के कारण मेसर्स मद्धेशिया खाद एवं बीज भंडार नैनिहा चौराहा ,जनता कृषि केंद्र नैनिहा चौराहा, चौधरी खाद एवं बीज भंडार पटेसिया चौराहा को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। उन्होंने सभी सीड्स विक्रेताओं को निर्देशित किया कि सभी किसानों को सही मूल्य पर प्रमाणिक बीज ही बेचे। कालाबाजारी और अधिक मूल्य पर बीज बिक्री की शिकायत मिली तो केस दर्ज करने के साथ लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बहराइच: सरयू नहर में मिली किशोरी की लाश, नहीं हुई पहचान