अल्मोड़ा: भतरौंजखान में 25 किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा, अमृत विचार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस का जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी है। चेकिंग के दौरान भतरौंजखान पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने भूमिया देवी मंदिर जैनल के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों को गांजे के साथ दबोचा है। युवकों के कब्जे से स्विफ्ट डिजायर कार में 25.825 किलो गांजा बरामद की। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भतरौंजखान पुलिस ने जैनल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 06 एए 7779 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में सवार ग्राम निजामगढ़ पतरामपुर, जसपुर जिला उधमसिंहनगर निवासी पंकज सिंह (21) पुत्र जसवंत सिंह और जीशान (24) पुत्र आरिफ के कब्जे से 25.825 गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे की कीमत करीब 6 लाख 45 हजार 625 रुपये आंकी गई।
पुलिस ने मौके पर गांजे को सील कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा को डोटियाल सल्ट से लेकर आ रहे थे। जिसे बेच कर मुनाफा कमाना चाहते थे। यहां गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी भिकियासैंण एसआई संजय जोशी, हेड कांस्टेबल शमीम अहमद, कांस्टेबल हरीश चंद्र पांडे, परवेज अली, विरेंद्र बिष्ट शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: बनभूलपुरा के ओसामा ने बंग्लौर एयरपोर्ट का एचआर बनकर 10 लाख हड़पे