Brij Bhushan Singh: जिम में मसाज करवाते बृजभूषण सिंह ने गाया यह दर्द भरा गाना, VIDEO वायरल
वायरल वीडियो में निजी जिम में मसाज कराते और गीत गाते नजर आ रहे पूर्व सांसद
गोंडा, अमृत विचार। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस समय राजनीति की मुख्य धारा से अलग हैं और वह इस समय जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले अपने समर्थकों के सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं, वहीं फुर्सत के पलों में वह गाना भी गा रहे हैं। हाल ही में उनका गाया एक दर्द भरा गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने जिम में मसाज करवाते और गीत गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पूर्व सांसद अपने पैतृक गांव विश्नोहरपुर के आवास पर अपने जिम में फुर्सत के पलों में मशहूर शायर सागर आजमी का गाना लेटे-लेटे गाते दिख रहे हैं। जिम में मौजूद समर्थकों ने वीडियो में मोबाइल पर रिकॉर्ड कर 27 अक्टूबर को वायरल किया। सबसे पहले उनके करीबी शहर के सुबोध मिश्र मैन ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। इसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया। पूर्व सांसद का गीत गाते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बेड में लेटे गाना गाते बृजभूषण शरण सिंह, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 15, 2024
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पांच लोग उनके शरीर का मसाज कर रहे है और वो मशहूर शायर सागर आजमी का गाना गा रहे है #BrijBhushanSharanSingh #BJP #Video pic.twitter.com/pRRpt35FsM
वायरल वीडियो में जिम में पांच लोग बृजभूषण सिंह का मसाज कर रहे हैं और वह सागर आजमी का गाना गा रहे हैं। बृजभूषण एक भावुक गाना गा रहे हैं। गीत के बोल हैं- "बिन बरसे ला झूम के बदरवा, घुल गइले सिंदुरवा बह गइल कजरवा।" इस गाने के लेकर जिले में खासी चर्चा है।
दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बृजभूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण शरण सिंह को टिकट दिया था। करण भूषण कैसरगंज संसदीय सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। वहीं बृजभूषण सिंह अब राजनीति की मुख्य धारा से दूर हैं। ऐसे में फुर्सत के पलों में गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी बृजभूषण ने मंचों से और कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में गाना गाया है।
ये भी पढ़ें- Gonda News : खेत में किशोरी के साथ दरिंदगी, घर पहुचंने पर फंदा लगाकर दी जान