बाराबंकी: ग्रामीणों ने पकड़ी बोटों से लदी पिकअप, काटा हंगामा

बीते कई दिनों से वन माफिया कर रहा था अवैध कटान

बाराबंकी: ग्रामीणों ने पकड़ी बोटों से लदी पिकअप, काटा हंगामा

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। पुलिस व वन विभाग के संरक्षण से वन माफिया कई दिनों से बिना परमिट के प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान कर रहा था। ग्रामीण पुलिस और वन विभाग को अवैध कटान की सूचना दे रहे थे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद बोटों से लदी पिकअप को रात में पकड़कर जमकर हंगामा काटा। उसके बाद हरकत में आई वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बोटों से लदी पिकप को कब्ज़े में लिया।

सतरिख थाना क्षेत्र व हरख वन क्षेत्र में पुलिस व वन विभाग के संरक्षण से आए दिन प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान बिना परमिट के अवैध तरीके से होती रहती है। पुलिस और वन विभाग से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। शरीफाबाद ग्राम पंचायत में कई दिनों से एक वन माफिया बिना परमिट के प्रतिबंधित हरे पेड़ों की अवैध तरीके से कटान कर रहा था।

 ग्रामीणों के द्वारा लगातार पुलिस से लेकर वन विभाग को अवैध कटान पर कार्रवाई के लिए जानकारी भी दी जा रही थी, लेकिन ग्रामीणों की दोनों विभाग ने एक भी नहीं सुनी। आखिरकार ग्रामीणों ने अवैध बोटों से लदी पिकअप को गुरुवार की रात पकड़ लिया और घंटो हंगामा काटा। उसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई। मामला रात में ही डीएफओ तक पंहुचा तो वन विभाग की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर पिकअप को कब्ज़े में ले लिया। 

ग्रामीणों ने कहा है कि सरकार अभियान चलाकर वन संरक्षण के लिए लाखों रूपये खर्च कर लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन पुलिस और वन विभाग ही उसे नाकाम करने में लगा है। दोनों विभाग की नाकामी से ही वन माफियाओ के हौसले बुलंद हैं और कार्रवाई न होने से आए दिन प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक शरीफाबाद गांव में 50 पेड़ों की कटान अवैध तरीके से हो चुकी है।

अयोध्या ड्यूटी पर हूं। थानाध्यक्ष सतरिख से जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी-हर्षित चौहान, सीओ सदर।

तीन शीशम के पेड़ों की अवैध कटान की जानकारी हुई है। बोटों समेत पिकअप को कब्ज़े में लेकर कार्यवाही की जा रही है। अन्य प्रतिबंधित पेड़ों की कटान के लिए टीम जांच कर रही है। जांच के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी-प्रदीप कुमार सिंह, वन क्षेत्राधिकारी, हरख।

ये भी पढ़ें- ठंडक की दस्तक : मौसम ने ली करवट, घने कोहरे ने कराया ठंड का एहसास