Kanpur: गोविंदपुरी स्टेशन में बनेगा स्लीपिंग पॉड व एक्जीक्यूटिव लाउंज, कोच रेस्टोरेंट संचालित करने की भी मिली मंजूरी
स्टेशन पर पहले चरण का काम पूरा, दूसरे चरण के काम भी जल्द होंगे चालू
कानपुर, (शिव प्रकाश मिश्र)। सेंट्रल के साथ ही गोविंदपुरी स्टेशन भी यात्री सुविधाओं से लैस होगा। सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को वाया गोविंदपुरी से चलाने की तैयारी के साथ स्लीपिंग पॉड व एक्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा होगी।
गोविंदपुरी स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट संचालित करने की अनुमित मिल चुकी है। अब स्लीपिंग पॉड और एक्जीक्यूटिव लाउंज का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। हालांकि उसे भी सैद्धांतिक स्वीकृति है, पूरी तरह हरी झंडी मिलते ही काम चालू करा दिया जाएगा।
गोविंदपुरी स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। यहां पहले चरण का काम लगभग पूरा होने वाला है, दूसरे चरण के काम के भी जल्द चालू होंगे। इस तरह अप्रैल 2025 तक गोविंदपुरी स्टेशन नए रूप में नजर आने वाला है।
गोविंदपुरी स्टेशन विकसित होने पर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों का लोड कम करने के लिए अनेकों सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को वाया गोविंदपुरी से ही चलाने की तैयारी है।
अभी त्योहार पर चलाई गईं अधिकांश स्पेशल ट्रेनें वाया गोविंदपुरी से ही रवाना हुईं, जिसमें अधिकांश लंबे रूट की ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, पटना, मुंबई, अहमदबाद को रवाना हुईं। स्टेशन पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट के बाद स्टेशन के मुख्य बिल्डिंग में स्पीपिंग पॉड व एक्जीक्यूटिव लाउंज बनाने की तैयारी है।
बिल्डिंग के बाईं ओर स्लीपिंग पॉड और एक्जीक्यूटिव लाउंज बनेगा, जो पूरी तरह वातानुकुलित होगा। यहां आराम करने के लिए यात्रियों को कंपनी के निर्धारित रेट का भुगतान करना होगा।
एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड और एक्जीक्यूटिव लाउंज बनेगा। इसका प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी सैद्धांतिक सहमति है। स्लीपिंग पॉड और एक्जीक्यूटिव लाउंज मजार की ओर खाली जगह पर बनाने का विचार है।
बैलेस्ट रहित ट्रैक पर चल रहा काम
गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को बैलेस्ट रहित ट्रैक में बदलने का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। इस कारण गोविंदपुरी स्टेशन से ट्रेनें आ रही हैं, मगर जाने वाली ट्रेनें सेंट्रल से गुजारी रही हैं। वहीं स्टेशन पर नया फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। एसीएम ने बताया कि मुख्य बिल्डिंग का पोर्च भी जल्द तैयार हो जाएगा।
लंबे रूट के यात्रियों को मिलगी सुविधा
गोविंदपुरी स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड और एक्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा मिलने से लंबे रूट की ट्रेनों के यात्रियों को होटल की तलाश में नहीं भटकना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार गोविंदपुरी से सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने से कई शहरों के साथ लंबे रूट की ट्रेनें भी बढेंगी। यहां से हावड़ा, दिल्ली, मुंबई आदि के लिए ट्रेनें होंगी। इसलिए यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।