कासगंज: 'उत्पीड़न से दिलाई जाए किसानों को मुक्ति', एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कासगंज: 'उत्पीड़न से दिलाई जाए किसानों को मुक्ति', एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कासगंज, अमृत विचार: भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने पुलिस एवं प्रशासनिक से संबंधित किसानों की समस्याओं को लेकर नगला खंजी पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण कराए जाने की मांग की। 

प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय ने कहा कि जिले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी निरंकुश हो गए। किसानों के मान सम्मान से खिलवाड़ हो रहा है। जिले के किसान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान हैं। जिले के विभिन्न थानों में किसानों के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग भी किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। किसानों को खाद, बीज, बिजली, पानी नहीं मिल रहा। किसान न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। 

उन्होंने कहा कि भारत किसान यूनियन स्वराज ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिलाधिकारी मेधा रूपम से मांग की है। ज्ञापन में दिए गए छह बिन्दुओं को गंभीरता पूर्ण लिया जाए और उनका निराकरण किया जाए। जिससे किसानों को राहत मिल सके। किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित छह सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम कोमल पवार को दिया।

एसडीएम ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनका मांग पत्र उचित माध्यम से मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी तक पहुंचाया जाएगा। जिलाध्यक्ष एके लोधी, सुरजीत पांडेय, संदीप पांडेय, रामखिलाडी सहित सैकडों की संख्या में यूनियन के कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: कार्तिक पूर्णिमा पर हर हर गंगे के जयकारों से गूंजे गंगा घाट