Kanpur: जूही में नई सीवर लाइन डालने का कार्य हुआ शुरू, सीवर समस्या से जूझ रहे लोगों को मिलेगी राहत

600 एमएम की 250 मीटर पाइप डाली जाएगी

Kanpur: जूही में नई सीवर लाइन डालने का कार्य हुआ शुरू, सीवर समस्या से जूझ रहे लोगों को मिलेगी राहत

कानपुर, अमृत विचार। सीवर समस्या से जूझ रहे जूही बम्बुरहिया व जूही गढ़ा के लोगों को जल्द समस्या से निजात मिलेगी। मैट्रो ने गुरुवार से 600 एमएम की 250 मीटर सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू किया है। नौ फिट गहराई में यह लाइन डाली जाएगी। पिछले डेढ़ वर्षों से क्षेत्रीय पार्षद शालू कनौजिया प्रदर्शन कर रही थीं। 

उन्होंने बताया कि मैट्रो ने जुही बम्बुरहिया व गढ़ा बस्ती की जो सीवरलाइन मुख्य बड़ी व गहरी सीवर लाइन में मिली थी। शिफ्टिंग में बड़ी लाइन हटा दी थी और उसकी जगह कम चौड़ी व कम गहराई पर ओवर फ्लो लाइन डाल कर बस्ती की लाइन को लाइन को जोड़ दिया था। 

इसके बाद से ही लगातार जुही बम्बुरहिया की लगभग पांच हजार की आबादी सीवर भराव से जूझ रही थी। जिसको लेकर स्थानीय पार्षद शालू कनौजिया लगातार आंदोलन और अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या समाधान की मांग कर रही थीं। 

अभी कुछ दिन पहले ही समस्या से आजिज आकर पार्षद शालू कनौजिया सीवर के चैम्बर में घुस गईं थीं और बाल्टी से सीवर पानी निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद जलकल और मैट्रो के अधिकारियों ने निरीक्षण कर नई बड़ी व गहरी सीवर लाइन डलवाने की बात कही थी, गुरुवार पूर्व पार्षद व पार्षद पति सुनील कनौजिया ने स्थानीय लोगों से पूजन कराकर कार्य शुरू कराया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शहर की हवा खराब, इतना पहुंचा एक्यूआई...वातावरण में छाए धूल के कण, लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत

 

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू