कानपुर में बैंक मैनेजर की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं हो सका स्पष्ट, पांच दिन पुराना हो गया शव

कानपुर में बैंक मैनेजर की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं हो सका स्पष्ट, पांच दिन पुराना हो गया शव

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में अपार्टमेंट में मृत पड़ी मिली बैंक मैनेजर का गुरुवार को पोस्टमार्टम हुआ। मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण मृतका का बिसरा और लीवर सुरक्षित रखा गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट की माने तो महिला का शव 5 दिन पुराना है।

मूलरूप से आगरा निवासी आर्यावर्त बैंक की मैनेजर मेघा नायक का शव कल्याणपुर के एक अपार्टमेंट स्थित उनके फ्लैट में पड़ा मिला था। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डुप्लीकेट चाभी के जरिए फ्लैट को खुलवाकर शव अपने कब्जे में लिया था। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया गया है। अगर तहरीर मिली तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: मंदिर में शादी कर एक वर्ष तक युवती के साथ दुष्कर्म...कोर्ट मैरिज से मुकरा, पीड़िता ने कराई FIR, आरोपी गिरफ्तार