Kanpur: छह समितियों के सचिवों को नोटिस; कार्रवाई तय, खाद वितरण में की मनमानी, चहेते किसानों को पहुंचाया लाभ
कानपुर, अमृत विचार। जिले में डीएपी खाद का संकट बना है, किसान अधिक दामों पर डीएपी खरीद रहे हैं। जबकि कुछ किसानों पर मेहरबान अधिकारी मानक किनारे कर खाद उपलब्ध करा रहे हैं। इसी तरह की शिकायत पर गुरुवार को सचिवों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
6 समितियों में चहेते 16 किसानों को करीब 500 बोरी डीएपी खाद दे दी गई है, जबकि एक किसान को 5 बोरी से अधिक खाद न देने का नियम है। मगर सचिवों ने एक-एक किसान के आधार पर 30 से 40 बोरी तक खाद उपलब्ध करा दी। जिले में निजी उर्वरक दुकानों पर भी मनमानी है। अधिक कीमत पर खाद बेची जा रही है। इसी कारण किसान समितियों में लाइन लगाकर खाद के इंतजार में बैठे रहते हैं। इसके बाद भी सोसाइटी के सचिव खेल कर देते हैं।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सीढ़ी, इटरा, ककवन, उत्तरीपूरा, साहमपुर कोट, रहीमपुर विषधन में सोसाइटी में खाद वितरण में अनियमितता की शिकायत मिली है। जिसमें एक किसान को 30 से 40 बोरी तक खाद देने का आरोप है। कृषि विभाग की जांच में भी यह मामला सामने आया है। इसलिए सभी सचिवों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो भी सचिवों पर कार्रवाई होगी।
शिकायत पर जांच के बाद सचिवों से जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। खाद बिक्री शुरू होने से पहले ही दिशा-निर्देश दे दिए गए थे।- अमर सिंह, जिला कृषि अधिकारी