बदायूं में आमजन के साथ वर्दी में छलकाए जाम, निलंबिल हुआ दरोगा, देखिए वीडियो

बदायूं में आमजन के साथ वर्दी में छलकाए जाम, निलंबिल हुआ दरोगा, देखिए वीडियो

बदायूं, अमृत विचार: वर्दी में बैठकर लोगों के साथ जाम छलकाने वाले दरोगा पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। किसी ने दरोगा का वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल किया था। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सीओ दातागंज से मामले की जांच कराई थी। प्राथमिक जांच के बाद एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।

मामला थाना हजरतपुर में तैनात बलवीर सिंह से जुड़ा है। उनका गुरुवार को उनका आमजन के साथ वर्दी में बैठकर शराब पीने का वीडियो सामने आया था। एक व्यक्ति उनके गिलास में शराब कर रहा है। एसएसपी के सामने वीडियो पहुंची तो उन्होंने दातागंज सीओ केके तिवारी से प्राथमिक जांच कराई। सीओ की जांच में पुष्टि हो गई कि वीडियो में दिखने वाले दरोगा बलवीर ही हैं। एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच सीओ उझानी शक्ति सिंह को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: मेला ककोड़ा में बना कंट्रोल रूम, 17 तक तैनात रहेंगे कर्मचारी