Barabanki News : बैंक से धोखाधड़ी करने वाले सात किसानों पर मुकदमा दर्ज

एक बैंक का कर्ज पूरा किये बिना दूसरे बैंकों से लोन कराने का आरोप

Barabanki News : बैंक से धोखाधड़ी करने वाले सात किसानों पर मुकदमा दर्ज

बाराबंकी, अमृत विचार : बैंक को गुमराह कर दूसरे बैंको से भी लोन लेने वाले क्षेत्र के सात किसानों के खिलाफ आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मसौली के शाखा प्रबंधक ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

ग्राम देवकलिया निवासी रामफल ने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा मसौली से 23 मई 2015 को अपनी कृषि भूमि रकबा 2.261 हेक्टेअर को बंधक बनाकर 5 लाख की केसीसी बनवाने के बाद बगैर अदायगी के 29 मार्च 2017 को आईडीबीआई बैंक शाखा नाका सतरिख से 9 लाख 71 रुपये ले लिया। देवकलिया गांव के ही अखिलेश कुमार व अरविन्द कुमार पुत्र राधेश्याम ने अपनी कृषि भूमि रकबा 2.104 हेक्टेअर को बैंक मे बंधक बनाते हुए 21 अक्टूबर 2018 को 4 लाख 90 हजार का केसीसी लोन लिया।

उसके बाद बगैर अदायगी के अखिलेश कुमार ने  29 सितंबर 2019 को बैंक आफ बड़ोदा शाखा जीआईटीएम लखनऊ से 5 लाख 65 हजार का ऋण ले लिया। वहीं अरविंद ने 31 जुलाई 2019 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुल्तानपुर से 7 लाख का ऋण ले लिया। भूलीगंज कस्बा मसौली निवासी मयंक सिंह पुत्र नागेश्वर ने अपनी भूमि को बैंक से बंधक करते हुए 4 लाख 10 रुपये का केसीसी लोन लेने के बाद ऋण की अदायगी किये बगैर बिक्री कर दिया। कटरा मसौली निवासी राधेश्याम पुत्र छेदा ने 28 जून 2014 को  बैंक से 2 लाख 62 हजार का केसीसी लोन लिया, जिसकी अदायगी किये बगैर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक शाखा बाराबंकी से एक लाख का ऋण ले लिया। ग्राम मलौली के मीरपुर निवासी पिता पुत्र रामसरन व राजेश ने 17 नवंबर 2017 को बैंक से 3 लाख का केसीसी लोन लिया और 27 जून 2019 को कूटरचित अभिलेखों के जरिये उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक शाखा रामनगर से 4 लाख का ऋण ले लिया।

इन किसानों द्वारा की गयी धोखाधड़ी की जानकारी वसूली करने गये अधिकारियों को हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर मसौली थाना पुलिस ने किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक त्रिपुरेश शुक्ल ने बताया कि बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये भूमि पर दूसरी बैंक से लोन ले लिया गया। सात किसानों की इस तरह की हेराफेरी सामने आई है। जिसके बाद इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। तब संबंधित किसानो के खिलाफ कार्रवाई करने के कोर्ट के आदेश पर थाना मसौली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : ईंट भट्ठे पर किशोर की मौत मामले में चाइल्ड लाइन ने की जांच

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला