सीतापुर: खनन अधिकारी से बदसलूकी को लेकर एससी-एसटी आयोग ने लिया संज्ञान, जिलाधिकारी से मांगी रिपोर्ट

सीतापुर: खनन अधिकारी से बदसलूकी को लेकर एससी-एसटी आयोग ने लिया संज्ञान, जिलाधिकारी से मांगी रिपोर्ट

सीतापुर। जनपद में खनन अधिकारी के साथ अभद्रता, हाथापाई और छेड़छाड़ की घटना को एससी-एसटी आयोग ने संज्ञान ले लिया है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से पूछा गया है कि पुलिस सुरक्षा के बीच इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई।

हालांकि पुलिस ने आधी रात के करीब वारदात में नामजद आरोपी डंफर चालक आकाश, जेसीबी चालक राजकुमार और नरेंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला और दिवाकर सहित कई अन्य अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बता दें कि जनपद की महिला खनन अधिकारी शहर सीमा से सटे इलाके में अवैध खनन की सूचना मिलने पर पहुंची थीं। यहां जेसीबी, डंफर से नियमों को दरकिनार कर खनन किया जा रहा था।

WhatsApp Image 2024-11-14 at 10.48.34_3f4dae24

ऐसे में जब खनन अधिकारी ने विरोध किया, तो खनन माफियाओं ने अभद्रता करते हुए खनन अधिकारी के साथ छेड़छाड़ की। ये सबकुछ पुलिस सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में हुआ। खनन अधिकारी और उनके चालक का फोन भी तोड़ दिया गया। जमीन पर गिरने से खनन अधिकारी को हल्की चोटें भी आईं थीं। इसी प्रकरण को एससी-एसटी आयोग ने संज्ञान ले लिया है। जिलाधिकारी से तत्काल कुल प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई है।

ये भी पढें- कोहरा बना काल: ट्रैक्टर और पिकअप में जोरदार टक्कर, लगी भीषण आग

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले की सुनवाई आगामी 4 दिसंबर को सुनिश्चित
चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- महाकुंभ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर...
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : अवमानना याचिका पर बरेली के नगर आयुक्त को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश
Prayagraj News : सेवा मामलों में जनहित याचिकाएं सुनवाई योग्य नहीं
Lucknow News : लिव-इन-पार्टनर की बेरुखी बनी हत्या की वजह...जेल जाते समय हत्यारोपी ने कुबूल किया गुनाह
फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद CMO ने प्रतिक्षा हॉस्पिटल में की छापेमारी...लाइसेंस रद्द