हरदोई: झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, बच्ची की मौत...मचा कोहराम 

हरदोई: झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, बच्ची की मौत...मचा कोहराम 
डॉक्टर की क्लीनिक पर लगी भीड़

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। सिनेमा चौराहे पर बुधवार की दोपहर तकरीबन 2:30 बजे एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा 1 साल की बच्ची के इंजेक्शन लगाने से हुई मौत के मामले में परिजनों ने हंगामा काट दिया। हंगामा होते देख डॉक्टर और कंपाउंडर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। 

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अल्लाहपुर सैदी खेल निवासी शेरू की 1 वर्षीय पुत्री राधिका की दवा लेने के लिए उसकी मां सिनेमा चौराहा स्थित डॉक्टर कदीर के यहां आई थी। महिला ने बताया कि उसकी बेटी को खांसी आ रही है। मृतक बच्ची की मां के अनुसार डॉक्टर ने उसके एक इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगाते ही उसकी बेटी की मौत हो गई। जब महिला दहाड़े मारकर रोने लगी तो डॉक्टर कदीर और उनका कंपाउंडर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए। क्लीनिक पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर सरदार गंज चौकी इंचार्ज घनश्याम बिंद फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक क्लीनिक पर कोई नहीं था।

ये भी पढ़ें- हरदोई: पिटाई के बाद युवक को पहनाई जूते-चप्पलो की माला, सोशल मीडिया में वायरल किया वीडियो, जानें वजह