हरदोई: अवैध संबंध के चलते बहू के बहनोई ने की थी राजरानी की हत्या, पुलिस का खुलासा
हरदोई। रैंगाई की राजरानी की हत्या उसकी बहू के बहनोई ने अपने दोस्त की मदद से अंजाम दी थी। पिहानी पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि राजरानी की बहू के अपने बहनोई से अवैध रिश्ता था और वह रोज-रोज उसके घर पर पहुंचा रहता था। राजरानी नहीं चाहती थी कि उसकी बहू का बहनोई उसके घर आए, उसी वजह से वह उसके विरोध में रहती थी और उसी विरोध के चलते राजरानी को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा।
बतातें चले कि पिहानी कोतवाली के रैंगाई निवासी रामदास पुत्र रामेश्वर ने 14 अक्टूबर को पुलिस को दी तहरीर में अपनी मां राजरानी की गला दबा कर हत्या किए जाने की बात कही थी। तहरीर आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर उसके खुलासे में जुट गई। उसी के तहत सीओ (ट्रेनी) प्रवीण यादव के साथ एसएसआई रोहित पाण्डेय और एसआई अवधेश सिंह यादव की टीम ने रैंगाई निवासी रामराज पुत्र नोखे और अरविंद पुत्र ठाकुर प्रसाद को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि रामराज ने अपनी साली की शादी राजरानी के पुत्र के साथ कराई थी, चूंकि रामराज और उसकी साली के बीच अवैध रिश्ते थे, उसी के चलते रोज़-रोज़ उसका आना-जाना बना रहता था, जबकि राजरानी को रामराज का उसके घर आना पसंद नहीं था और वह विरोध करती थी।
उसी के चलते रामराज ने अपने दोस्त अरविंद की मदद से खेत में जानवर चराने गई राजरानी के चेहरे पर पहले तो डंडा से वार किया, उसके बाद रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी और गांव में शोर मचा दिया कि जानवर के हमले से राजरानी की मौत हुई। पुलिस ने डंडा और गला घोंटने वाली रस्सी भी बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें:-Bihar को PM मोदी ने दी बड़ी सौगात, दरभंगा में एम्स की रखी आधारशिला, कहा- मैंने एक गारंटी पूरी कर दी