Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनी की ध्वस्त

Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनी की ध्वस्त

बरेली, अमृत विचार: बीडीए की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को गांव बिचपुरी में नकटिया नदी के किनारे लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

बीडीए की प्रवर्तन टीम मंगलवार दोपहर अवैध निर्माण की सूचना पर नकटिया नदी के किनारे पहुंची। बिचपुरी में पहाड़गंज रोड पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। टीम को देखते ही कॉलोनाइजर मौके से निकल गए। यहां पर गांव बिचपुरी के हरिओम राठौर, मनोज सक्सेना और पंडित सुनील दत्त शर्मा नकटिया नदी के किनारे लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनी का निर्माण करा रहे थे।

साइट, सड़क निर्माण और प्लाटिंग का काम हो चुका था। टीम ने बुलडोजर चलाकर सभी को ध्वस्त कर दिया। प्रवर्तन टीम में सहायक अभियंता सुनील कुमार गुप्ता, रमन कुमार, अजीत सिंह साहनी, सीताराम सहित अन्य मौजूद रहे।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि जमीन या भूखंड खरीदने वालों को भवन या प्लॉट खरीदते समय प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत संबंधी जानकारी जरूरी लेनी चाहिए, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। अवैध काॅलोनियों की सूची भी बीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: राणा के गिरोह में 32 एक्टिव सदस्य, यूपी ही नहीं दूसरे राज्यों के भी बदमाश शामिल

ताजा समाचार