Bareilly: राणा के गिरोह में 32 एक्टिव सदस्य, यूपी ही नहीं दूसरे राज्यों के भी बदमाश शामिल

Bareilly: राणा के गिरोह में 32 एक्टिव सदस्य, यूपी ही नहीं दूसरे राज्यों के भी बदमाश शामिल

बरेली, अमृत विचार : भूमाफिया घोषित किए गए राजीव राणा का गिरोह अपने रिकॉर्ड में पंजीकृत कर पुलिस ने उसकी कलई भी खोली है। पुलिस के मुताबिक राणा के गिरोह में 32 सक्रिय सदस्य हैं जिनमें उसका बेटा राजन भी शामिल है। इसी गिरोह के दम पर लोगों को धमकाकर वह जमीनों पर कब्जा करता है। गिरोह में संभल और ऊधमसिंह नगर के साथ कई दूसरे राज्यों के सदस्य भी शामिल हैं जिन्हें राणा ने बरेली बुलाकर बसा दिया है।

पीलीभीत बाईपास पर प्लॉट पर कब्जा करने के लिए दिनदहाड़े दो घंटे तक बीच सड़क गोलियां चलवाने के आरोपी राजीव राणा को पुलिस ने हाल ही में भूमाफिया घोषित कर उसका गिरोह अपने रिकॉर्ड में पंजीकृत किया है। उसके बेटे राजन राणा, भाई संजय राणा और गौरीशंकर राणा के साथ संदेश, हरिओम, राधेश्याम, राजेंद्रनगर का रोहित, हर्ष शर्मा, शैलेश, दुर्गानगर का रोहित ठाकुर, रिठौरा का ओमकार, रहोली कुड़ संभल का शिवओम कुमार, 

कलापुर का विशाल, धर्मपुर हाफिजगंज का अर्जुन, अनिल, संजीव, मुड़िया अहमदनगर के सनोज, रविंद्र यादव, लभेड़ा गांव का मुनाजिर, म्यूड़ी खुर्द का मनोज कटियार, एकतानगर का नमन गोस्वामी, कृष्णानगर का पंकज गुप्ता, सुरेश शर्मा नगर का आशीष, गोसाई गौटिया का दिनेश, सीबीगंज के गांव अटरिया का सुभाष लोधी, हाफिजगंज के गांव खाता का कृष्णपाल, ऊधम सिंह नगर के इंदरा कॉलोनी निवासी देवानंद, देवानंद इस वक्त रिठौरा में रहता है। इनके अलावा चौधरी तालाब निवासी मोहम्मद हुसैन, इंद्रानगर निवासी संजू उर्फ संजय, पीर बहोड़ा निवासी अलीम, खलीलपुर रोड थाना सीबीगंज निवासी रवि वाल्मीकि और मठलक्ष्मीपुर निवासी ललित सक्सेना गिरोह के मुख्य सदस्य हैं।

जेल गए आरोपियों को नहीं किया शामिल
इज्जतनगर पुलिस ने गिरोह में शामिल सदस्यों की सूची में भी खेल कर दिया। बताते हैं कि पीलीभीत बाईपास पर हुई फायरिंग में नामजद जो आरोपी शुरू में जेल गए थे, उनका ही नाम गिरोह में शामिल किया है। लल्ला यादव, पंकज समेत कई और आरोपी जो बाद में जेल भेजे गए, पुलिस ने उनके नाम गिरोह में शामिल नहीं किए। कहा जा रहा है कि राजीव राणा के गिरोह में सक्रिय सदस्य 32 नहीं बल्कि काफी अधिक हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें बचा लिया।

यह भी पढ़ें- बरेली में इन जगहों पर आज भी पानी के लिए लोग बेकरार, शासन का फरमान नहीं आया काम