लखीमपुर खीरी: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

कॉलेज निर्माण की आई दूसरी किश्त में दो प्रतिशत मांग रहा था कमीशन

लखीमपुर खीरी: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सरकार से सिंगाही स्थित राजा प्रताप इंटर कॉलेज को मिले अनुदान से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने निघासन स्थित को उसके किराए के आवास से गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे लेकर थाना सिंगाही पहुंची, जहां उससे पूछताछ कर रही है। 

राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजय तिवारी ने बताया कि कालेज में निर्माण के लिए सरकार से 74 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। करीब छह महीने पहले आई 29 लाख  रुपये की पहली किश्त से उन्होंने कालेज में निर्माण कराया। दूसरी किश्त जारी करने के लिए पहली किश्त से कराए गए निर्माण के भौतिक सत्यापन की आख्या तहसील निघासन से मांगी गई थी। इसके लिए तहसील के एक अधिकारी उनसे दो फीसदी कमीशन मांग रहे थे। काफी चक्कर लगाने के बावजूद काम न होने पर उन्होंने लखनऊ जाकर एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और पूरी बात बताते हुए लिखित शिकायत की। इसके बाद तहसील के अफसर से फिलहाल 50 हजार रुपए देने की सहमति बनी। कथित अफसर ने यह रकम सिंगाही लेखपाल जगदीश प्रसाद को देने के लिए कहा। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ट्रैप प्रभारी सन्ध्या सिंह के नेतृत्व में सिंगाही पहुंची। उसके बाद वह लेखपाल जगदीश प्रसाद के निघासन में लिए गए किराए के कमरे पर पहुंचे और उनको पचास हजार रुपए दिए। 

देर शाम तक जारी रही पूछताछ
रुपए लेकर रखते ही सीओ संध्या ,सिंह की की अगुआई में पहुंची एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे लेकर सिंगाही थाने पहुंची। जहां उससे देर शाम तक पूछताछ जारी रही। लेखपाल के पकड़े जाने की सूचना पर अफसरों से लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कई लेखपाल थाना सिंगाही पहुंचे और टीम से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन टीम के कड़े रूख के कारण उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। टीम  अभी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि पूछताछ के बाद ही कोई जानकारी दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें - Lakhimpur Kheri: खीरी टाउन के दो घरों में घुसे चोर, बटोर ले गए नकदी समेत दो लाख के जेवर