Prayagraj News:छात्रों के आंदोलन में शुरू हुई सियासत, डिप्टी सीएम केशव मौर्य समर्थन में उतरे, पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर हिरासत में

लोकसेवा आयोग गेट के सामने लगातार प्रदर्शन,  आयोग के गेट पर कालिख से लिखा लूट सेवा आयोग

Prayagraj News:छात्रों के आंदोलन में शुरू हुई सियासत, डिप्टी सीएम केशव मौर्य समर्थन में उतरे, पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर हिरासत में

प्रयागराज, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) के द्वारा जारी किये गये निर्णय के विरोध में सड़क पर उतरे प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन रुकने का नाम नही ले रहा है। प्रतियोगी छात्र का आंदोलन सोमवार की सुबह से शुरु होकर रात चलता रहा। मंगलवार की सुबह छात्रों ने फिर से उग्र होकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों  ने जमकर बवाल काटते हुए आयोग गेट पर कालिख से लूट सेवा आयोग लिखा और सड़को पर लगी होर्डिंग्स को भी फाड़ दिया। छात्रों के समर्थन में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने भी ट्विट किया है। वही प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में पहुंचे पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पुलिस चौकी ले गई। छात्र लगातार नारे लगाते रहे कि न बटेंगे, न हटेंगे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के पीसीएस प्री और आरओ/एआरओ की परीक्षा का विरोध करते हुए प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार को आयोग गेट के सामने जनकर बवाल काटा। रात भर हुए प्रदर्शन में देर रात जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस कमिश्नरेट ने आयोग में काफी देर तक बैठक की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। छात्रों ने पूरी रात खुले आसमान के नीचे बिताई। पुलिस ने बिजली भी कटवा दी गयी। मंगलवार की सुबह से ही छात्रों ने फिर से प्रदर्शन शुरु कर दिया। छात्रों ने नारे बाजी करते हुए कहा कि नहीं बटेंगे, नहीं हटेंगे। छात्र हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते रहे। उधर सड़को पर लगी होर्डिंग्स को भी फाड़ दिया गया। छात्रों के समर्थन में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी उतर आये और उन्होंने ट्विट करते हुए छात्रों के हक में बात की। इतना ही नही छात्रों के समर्थन में इंट्रसिटी से प्रयागराज पहुंचे पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और कटरा पुलिस चौकी लेकर चले गए। लेकिन छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी रहा। 

आयोग ने जारी किया था बयान
 उप्र लोक सेवा आयोग ने बवाल के बाद सोमवार की रात में एक बयान जारी करतव हुए कहा था कि “परीक्षाओं की शुचिता और छात्रों के भविष्य को संरक्षित करने के लिए परीक्षाएं केवल उन केंद्रों पर कराई जा रही हैं, जहां किसी प्रकार की गड़बड़ियों की कोई संभावना नहीं है। इससे पहले परीक्षा केंद्रों में कई गड़बड़ियां मिली हैं, जिसे सुधारने के लिए यह फैसला लिया गया है। आयोग ने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों ने आयोग को एक पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि टेलीग्राम चैनलों एवं यू ट्यूबर्स ने परीक्षा को टलवाने की साजिश की है। 

छात्रो का बढ़ा आक्रोश, प्रशासन ने बंद कराई दुकानें
छात्रों के प्रदर्शन को भी जारी रहा। आक्रोश बढ़ता देख पुलिस प्रशासन ने आयोग के आस पास लगी दुकानों को हटवा दिया। सारी दुकानों को बंद कराते हुए बवाल तक दुकाने बंद रख्मे का निर्देश दिया। पुलिस लगातार छात्रों को आयोग के पास से हटाने के लिए भरपूर प्रयास करती रही। सोमवार से ही छात्र छात्राएं सुबह से ही बिना खाए पिए लगातार प्रदर्शन कर रहे है।

यह भी पढ़ें- Road accident in Barabanki : ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी सगे भाइयों की बाइक, एक की मौत

ताजा समाचार

Auraiya: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत, ड्राइवर समेत चार गंभीर, परिजनों में कोहराम
एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, 7 साल पुराने मामले में हुई पेशी
प्रयागराज: अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की हत्या का विरोध, कड़ी सुरक्षा में हुआ वकील का अंतिम संस्कार
लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, महिला की मौत, सात घायल
Kanpur: सेतु निगम लखनऊ इकाई बनाएगी गंगा पुल की डिजाइन, रानी घाट और धोबी घाट पर बनेंगे दो पुल
भारतीय अरबपति गौतम अदाणी मामले से पैदा हुई स्थिति से निपटने को लेकर आश्वस्त हैं : अमेरिका