बदायूं: अश्लील फोटो नहीं की डिलीट तो पति-पत्नी ने युवक को उतारा मौत के घाट
27 अक्टूबर से लापता हो गया था युवक, बुधवार को दहगवां के सीएचसी के खंडहर में मिला था शव
बदायूं, अमृत विचार। सहसवान कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक 27 अक्टूबर को लापता हो गया। बुधवार देर शाम युवक का शव दहगवां की सीएचसी के खंडहर में पड़ा मिला। पुलिस ने हत्यारोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बताया कि युवक के मोबाइल में महिला के अश्लील फोटो थे। उसे डिलीट करने के लिए बार-बार कह रही थी लेकिन युवक फोटो डिलीट नहीं कर रहा था। जिसके चलते महिला ने अपने पति के साथ मिलकर मफलर से युवक का गला घोंटकर हत्या की और शव फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पति-पत्नी को जेल भेजा।
कोतवाली सहसवान क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी अशरफ पुत्र छुन्नन ने 28 अक्टूबर को पुलिस को सूचना देकर बताया था कि टेंपो चलाने वाला उसका भाई मुशाहिद बिना घर पर बताए बाइक से कहीं चला गया है। आसपास तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल रहा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके युवक की तलाश शुरू की। मुशाहिद के परिजनों ने 6 नवंबर को तहरीर दी। आरोप लगाया कि जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवां निवासी पति-पत्नी ने मुशाहिद की हत्या करके शव दहगवां के एक खंडहर में डाल दिया है। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। उपनिरीक्षक हरवीर सिंह ने विवेचना शुरू की। पुलिस खंडहर पर गई। शव सड़ चुका था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी पति-पत्नी को सिलहरी यात्री शेड से गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह बढ़ीं महिला से नजदीकियां
पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि वह अचार बेचने का काम करता है। मुशाहिद टेंपो से अचार लाकर उसके घर पर देता था। जिसके चलते मुशाहिद और उसकी पत्नी के बीच बातचीत होने लगी थी। दोनों अकेले में मिलने लगे थे। मुशाहिद ने अपने मोबाइल से उसकी पत्नी के अश्लील फोटो खींच लिए। पत्नी ने उसे इस बारे में बताया। कहा कि मुशाहिद कहीं फोटो वायरल न कर दे। पत्नी ने कई बार मुशाहिद से फोटो डिलीट करने को कहा लेकिन वह नहीं माना। उसने फोटो वायरल करने की धमकी दी।
मुशाहिद को खंडहर में बुलाकर की हत्या
27 अक्टूबर को उसकी पत्नी ने मुशाहिद को फोन करके दहगवां सीएचसी के खंडहर में बुलाया। जहां महिला का पति भी पहुंच गया। पति-पत्नी ने फोटो डिलीट करने को कहा। मुशाहिद नहीं माना तो पति-पत्नी ने उसके मफलर से मुशाहिद का गला घोंटकर मार दिया। शव रद्दी वाले कमरे में डाल दिया। शव की पहचान न हो इसके लिए ऊपर से प्लास्टिक का बोर्ड रख दिया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गुरुवार को जेल भेजा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध हरवीर सिंह, उपनिरीक्षक बृजकिशोर सिंह व सुधा सिंह, सिपाही दीपक कुमार, राहुल कुमार, आलोक कुमार, नितिन कुमार और गौरव कुमार रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं: बाजरा निकालते समय रोलर से कटकर युवक की मौत