बलरामपुर: स्कूली बस की ठोकर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत

बलरामपुर: स्कूली बस की ठोकर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत

गैंड़ास बुजुर्ग/बलरामपुर, अमृत विचार। रेहरा बाजार थाने के भरतपुर ग्रिंट गांव में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूली बस ने बाइक को ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बच्चों को लेकर एएसके मेमोरियल स्कूल की बस जा रही थी।

धुसवा बाजार-भरतपुर रोड पर कांजी हाउस के निकट हनुमान मंदिर के पास सामने से बाइक से आ रहे रामपुर ग्रिंट निवासी ​45 वर्षीय ​शिवधर व उसके साले 30 वर्षीय नरदाहे को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे वहां पर जाम लग गया।

लोगों का कहना था कि बस चालक तेज रफ्तार में था। मौके पर पहुंची भीड़ ने आक्रोशित होकर बस में तोड़फोड़ भी कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ​भेजा है। घटना के वक्त बस में बच्चे सवार थे। हालांकि किसी बच्चे के चोटिल होने की खबर नहीं मिली है। पुलिस स्कूली बस के संचालक से जानकारी जुटा रही है।

 प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि मृतक ​​​शिवधर अपनी ससुराल आया था। वह अपने साले के साथ वापस जा रहा था। रास्ते में हादसा हुआ है। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था। 

यह भी पढ़ें- कासगंज में बड़ा हादसा, मिट्टी की ढाय गिरने से बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत

ताजा समाचार

Sambhal violence: संभल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान तीन की मौत, SDM समेत 20 घायल, 12 वीं तक के स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद
घरवालों के खिलाफ जाकर की प्रेम विवाह, शादी के 12 दिन बाद पति की टूटी सांसों की डोर, जानें वजह
लखनऊ: स्पीच थेरेपी के बहाने मतांतरण कराकर की कोर्ट मैरिज, फिर छोड़कर भागा
अविवाहित बता डॉक्टर ने किया निकाह, 26 साल प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक, पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला