Kanpur में 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला: पुलिस ने मास्टर माइंड हरेंद्र मसीह को झांसी से लाकर कोर्ट में किया पेश
On
कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मैरी की एक हजार करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जे के प्रयास के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामले में मुख्य आरोपी प्रेस क्लब का पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत अन्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। वहीं मामले में मास्टर माइंड हरेंद्र मसीह फरार चल रहा था। झांसी पुलिस ने उसे बीते 28 अक्टूबर को रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया था।
कानपुर पुलिस उसे सीजेएम कोर्ट में पेश करने के लिए झांसी जेल से कानपुर लेकर आई है। कोर्ट पुलिस रिमांड पर फैसला करेगी। अगर रिमांड मिल जाती है तो पुलिस हरेंद्र से जमीन को कब्जाने के मामले में पूछताछ करेगी।