Kanpur: कल शहर में आएंगे अखिलेश यादव, जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारियां हुईं पूरी, कार्यकर्ताओं में जोश

Kanpur: कल शहर में आएंगे अखिलेश यादव, जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारियां हुईं पूरी, कार्यकर्ताओं में जोश

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ उपचुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव 13 नवंबर को जीआईसी ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले यह सभा चमनगंज में प्रस्तावित थी। फिर रायपुरवा ग्राउंड पर सभा कराने की चर्चा थी। बाद में जीआईसी ग्राउंड में अखिलेश की सभा कराने का निर्णय लिया गया। मुस्लिम बहुल इलाके में उनकी जनसभा को लेकर चर्चा है कि रणनीति के तहत शिवपाल यादव को हिंदू क्षेत्रों में सक्रिय किया गया है। उनका फोकस दलित बस्तियां हैं। विधायक अमिताभ वाजपेयी ने जीआईसी ग्राउंड में अखिलेश की सभा की पुष्टि की है।

इससे पहले अखिलेश ने राहुल गांधी के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान इसी ग्राउंड पर चुनावी सभा संबोधित की थी। 13 नवंबर को ही डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य की ग्वालटोली में सभा रखी गयी है। वह जनसंपर्क भी करेंगे। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी की सभा रायपुरवा में भी प्रस्तावित है। पार्टी ने उनके जनसंपर्क का भी प्रस्ताव दिया है। 
अखिलेश यादव की सभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ग्राउंड बड़ा होने के कारण उसके भरने को लेकर सपाई माथापच्ची कर रहे हैं।

सुनील साजन, अमिताभ वाजपेयी, मोहम्मद हसन रुमी, फजल महमूद इस प्रयास में बैठकें कर रहे हैं कि ग्राउंड में कम से कम 30 से 35 हजार लोग आ जाएं। ठीक साढ़े 12 बजे अखिलेश का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में लैंड करेगा। वह दो घंटे तक कानपुर में रहेंगे। सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी नसीम सोलंकी के साथ उनका रोडशो कराने की भी योजना है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चुन्नीगंज मेट्रो निर्माण कार्य में मिली लापरवाही, मंडलायुक्त ने निरीक्षण करके अधिकारियों को दी यह चेतावनी...