हल्द्वानी: 14 नवंबर से नंबर सीरीज के आधार पर होगा सत्यापन
हल्द्वानी, अमृत विचार। परिवहन विभाग वर्तमान में शहर के सभी ऑटोचालकों का सत्यापन का अभियान चला रहा है। एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में रुट के अनुसार ऑटो चालकों को सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है लेकिन अभी भी कई ऑटोचालकों का सत्यापन नहीं हो पाया है।
अब विभाग ने 14 नवंबर से नंबर सीरीज के आधार पर ऑटो चालकों को पूरे दस्तावेजों के साथ बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें प्रत्येक दिन 250 ऑटोचालकों का सत्यापन किया जाएगा। 14 नवंबर को यूके 04 ईआर 0001 से यूके 04 ईआर 250 तक की नंबर सीरीज के वाहनों को बुलाया गया है।
16 नवंबर को यूके 04 ईआर 251 से यूके 04 ईआर 500 तक, 18 नवंबर को यूके 04 ईआर 501 से यूके 04 ईआर 750 तक, 19 नवंबर को यूके 04 ईआर 0751 से यूके 04 ईआर 1000 तक शामिल हैं। इधर, सोमवार को 85 ऑटोचालकों का सत्यापन किया गया जिसमें रुट नंबर एक, आठ, नौ और ग्यारह के 1-1 चालकों का सत्यापन किया गया। रुट नंबर छह के 4, रुट नंबर तीन के 48 और रुट नंबर पांच के 29 ऑटोचालकों का सत्यापन हुआ। सोमवार तक कुल 1405 ऑटोचालकों का सत्यापन किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: गोकुल हत्याकांड के दोषियों को कठोर आजीवन कारावास