रामपुर: सड़क हादसा...श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हाईवे पर पलटने से 12 लोग घायल

सूचना के बाद मौके पर पहुंची, सभी को सीएचसी में कराया भर्ती

रामपुर: सड़क हादसा...श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हाईवे पर पलटने से 12 लोग घायल

मिलक, अमृत विचार। बरेली से ब्रजघाट गंगा नहाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हाईवे पर पलट गई। पिकअप के पलटते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। बरेली-रामपुर हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को मिलक के सरकारी अस्पताल भेजा। सीएचसी में घायलों का उपचार किया गया। पांच श्रद्धालुओं को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों में चार बच्चे शामिल हैं।  हादसे के बाद  मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

जिला बरेली के थाना भोजीपुरा के गांव कमुआ निवासी सोहनलाल, सविता, मोहनी, करन, प्रशांत, रामदाश, चंद्रकली, फूलवती, धनीराम, ओमप्रकाश, राजू, रामकिशोर पिकअप में बैठकर सोमवार को गांव से ब्रजघाट गंगा नहाने जा रहे थे। पिकअप हाईवे स्थित भैरों बाबा मंदिर के निकट पहुंची तो पिकअप चालक शाकिर ने स्टेयरिंग छोड़कर पिकअप में पीछे बैठे श्रद्धालुओं को नीचे बैठ जाने को कहा। जिस कारण पिकअप अनियंत्रित हो गई। उसके बाद डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर अपराह्न करीब 2:30 बजे पलट गई। पिकअप के पलटते ही  चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। एंबुलेंस को घटना की जकनकारी दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंसों से सभी घायलों को मिलक के सरकारी अस्पताल भिजवाया। घायलों की चीख-पुकार से अस्पताल में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बासित अली के नेतृत्व में घायलों का उपचार शुरू किया गया। गम्भीर रूप से घायल चार बच्चों व दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को हाईवे से हटाया गया इसके बाद हाईवे पर वाहनों का संचालन सुचारु हुआ।

ये भी पढ़ें - रामपुर: तालाब में उतराता मिला दो दिन से लापता मजदूर का शव

ताजा समाचार

Pushpa 2 : पटना के गांधी मैदान में लॉन्च होगा 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर, अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खास आयोजन
Gonda News : खेत में किशोरी के साथ दरिंदगी, घर पहुचंने पर फंदा लगाकर दी जान
कृषि भारत मेले में जुटेंगे यूपी के एक लाख किसान, नई कृषि तकनीक से होंगे रूबरू
सिंगापुर की विदेश मंत्री सिम एन ने कहा- भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देंगे भारत और चीन
‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन