रामपुर: सड़क हादसा...श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हाईवे पर पलटने से 12 लोग घायल

सूचना के बाद मौके पर पहुंची, सभी को सीएचसी में कराया भर्ती

रामपुर: सड़क हादसा...श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हाईवे पर पलटने से 12 लोग घायल

मिलक, अमृत विचार। बरेली से ब्रजघाट गंगा नहाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हाईवे पर पलट गई। पिकअप के पलटते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। बरेली-रामपुर हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को मिलक के सरकारी अस्पताल भेजा। सीएचसी में घायलों का उपचार किया गया। पांच श्रद्धालुओं को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों में चार बच्चे शामिल हैं।  हादसे के बाद  मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

जिला बरेली के थाना भोजीपुरा के गांव कमुआ निवासी सोहनलाल, सविता, मोहनी, करन, प्रशांत, रामदाश, चंद्रकली, फूलवती, धनीराम, ओमप्रकाश, राजू, रामकिशोर पिकअप में बैठकर सोमवार को गांव से ब्रजघाट गंगा नहाने जा रहे थे। पिकअप हाईवे स्थित भैरों बाबा मंदिर के निकट पहुंची तो पिकअप चालक शाकिर ने स्टेयरिंग छोड़कर पिकअप में पीछे बैठे श्रद्धालुओं को नीचे बैठ जाने को कहा। जिस कारण पिकअप अनियंत्रित हो गई। उसके बाद डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर अपराह्न करीब 2:30 बजे पलट गई। पिकअप के पलटते ही  चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। एंबुलेंस को घटना की जकनकारी दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंसों से सभी घायलों को मिलक के सरकारी अस्पताल भिजवाया। घायलों की चीख-पुकार से अस्पताल में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बासित अली के नेतृत्व में घायलों का उपचार शुरू किया गया। गम्भीर रूप से घायल चार बच्चों व दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को हाईवे से हटाया गया इसके बाद हाईवे पर वाहनों का संचालन सुचारु हुआ।

ये भी पढ़ें - रामपुर: तालाब में उतराता मिला दो दिन से लापता मजदूर का शव

ताजा समाचार

उन्नाव में नेट मार्केटिंग के नाम पर हजारों को फंसाकर करोड़ों रुपये ठगे: पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
अयोध्या में दर्दनाक हादसा: दो चचेरे भाइयों की करंट लगने से मौत, आपस में चिपके मिले शव
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल : ग्रेग चैपल 
रायबरेली: विद्युत उपकेंद्र में चोरी करने आए युवक को कर्मचारियों ने पकड़कर पेड़ से बांधा, वीडियो वायरल
अमरोहा : खेत मे जुताई कर रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, भागकर बचाई जान...नीलगाय के बच्चे को बनाया निवाला
Bareilly News : संभल में सपा ने मुसलमानों को मरवाया, बरेली में बोले संघ नेता इंद्रेश कुमार,