बहराइच: राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए ली संविधान की शपथ, पुलिस लाइन और नगर पालिका में मनाया गया Constitution Day

बहराइच: राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए ली संविधान की शपथ, पुलिस लाइन और नगर पालिका में मनाया गया Constitution Day

बहराइच, अमृत विचार। जिले में मंगलवार को संविधान दिवस पर गोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने संविधान की शपथ दिलाई। नगर पालिका परिषद कार्यालय में ईओ ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर एकता और अखंडता पर बल दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा ने ''संविधान दिवस'' के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रुप से राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए संविधान की शपथ दिलाई गयी। यह दिन संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष मनाया जाता है।

cats

साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने हेतु संविधान की शपथ दिलायी। जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालयों, थानों, चौकियों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलायी गई।

शहर के बालिका विहान विद्यालय में वार्डन प्रिया प्रसाद ने छात्राओं को संविधान दिवस की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने संविधान दिवस और अन्य बारे में छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान श्रद्धा रैकवार, निधि मिश्रा, भू रत्न प्रभा, प्रियंका श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।

cats

नगर पालिका परिषद नानपारा में ईओ रंग बहादुर सिंह ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस के बारे में बताया। इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद बहराइच और नगर पंचायत पयागपुर में संविधान दिवस मनाया गया।

यह भी पढ़ें:-संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: प्रधान न्यायाधीश खन्ना

ताजा समाचार

बांग्लादेश की अदालत ने खारिज की चिन्मय प्रभु की जमानत, जेल भेजने का दिया आदेश...भारत ने जताई चिंता
गोंडा: संविधान दिवस...SP ने कराया संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ, दिलाई एकता और अखंडता की शपथ 
अयोध्या: अब किसानों की नई पहचान बनेगा फार्मर रजिस्ट्री कार्ड, एक क्लिक पर मिलेगी ये जानकारी
शाहजहांपुर: 25 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार, 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद
कानपुर में यूपीकॉन चलाएगा एमएसएमई कॉल सेंटर: युवा कारोबारियों के साथ इनको मिलेगी हर तरह की मदद
अयोध्या: पैमाइश के बाद अमौना में कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना का रास्ता साफ