देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड की तैयारियां जोर-शोर से जारी, 25 दिसंबर तक टेंडर की डेडलाइन

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड की तैयारियां जोर-शोर से जारी, 25 दिसंबर तक टेंडर की डेडलाइन

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार और ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इस आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए तमाम जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। खेलों से संबंधित उपकरणों और संसाधनों की खरीद के लिए टेंडर की डेडलाइन 25 दिसंबर तक तय की गई है, ताकि शेष एक महीने में सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा सकें और खेलों की सफलता सुनिश्चित हो सके।

उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि राज्य और एसोसिएशन की तैयारियाँ सही दिशा में चल रही हैं। एसोसिएशन ने भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नियुक्त गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) से अनुरोध किया है कि वह जल्द से जल्द खेल स्थलों का दौरा कर अंतिम चयन की अनुमति दे या अपनी राय दे, ताकि खेलों की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा सके।

राज्य सरकार ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। इसमें खिलाड़ियों के आने-जाने के लिए विशेष ट्रेनों और परिवहन व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों और अन्य अतिथियों के स्वागत के लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस साल के राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए एक गौरव का क्षण होंगे और राज्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी प्रकार की कमी को दूर करें और सुनिश्चित करें कि आयोजन के दौरान किसी भी स्तर पर कोई असुविधा न हो।

इन खेलों में देशभर से खिलाड़ी भाग लेंगे, जिससे उत्तराखंड के खेल और पर्यटन क्षेत्र में भी विकास की नई राहें खुलेंगी। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर राज्यवासियों में उत्साह और उम्मीदें दोनों ही काफ़ी बढ़ी हुई हैं, और सभी की नजरें इस शानदार आयोजन पर लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें - देहरादून: निजी स्कूलों द्वारा एडमिशन प्रक्रिया पर विवाद, आरटीई एक्ट की अनदेखी के आरोप