Bareilly: गृह क्लेश में युवक ने उठाया खौफनाक कदम...फंदे से लटककर दी जान, दूसरे की पट्टे में फंसकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भुता, अमृत विचार : दौलतपुर करेना गांव में रविवार रात गृह क्लेश से तंग युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फाॅरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम दौलतपुर करेना निवासी गुड्डू ने बताया मेरा भाई पप्पू (40) करता था। रविवार रात उसका पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, उसने गुस्से में आकर रात लगभग 10:00 बजे कमरे में लिंटर के कुंडे से फंदा बनाकर झूल गया।

बच्चों के शोर मचाने पर मैं पहुंचा, आसपास के लोग भी जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फाॅरेसिंक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा दिया गया। पप्पू को तीन बेटी और दो बेटे हैं, जो मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था, उसकी मौत से घर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया प्रथम दृष्टता मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पट्टे में फंसकर युवक की मौत
भमोरा। सेलर (धान कूटने की मशीन) चला रहे एक युवक की पट्टे मे फंसने से मौत हो गई, सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया।

एसओ भमोरा ने बताया कि डप्टा श्यामपुर के जयवीर ने सेलर लगाया था । सोमवार को वह रोजाना की तरह उसे चलाकर धान से चावल निकाल रहा था, उसी समय उसका कपड़ा सेलर के पट्टे मे फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जयवीर की मौत के बाद पत्नी लता, दो बेटे और दो बेटियाें के सामने भरण पोषण का संकट आ गया । जयवीर के दोनों बेटे कहीं बाहर थे जिन्हें सूचना दे दी गई। घर बालों ने बेटों के आने पर आगे की कार्रवाई की बात कही।

यह भी पढ़ें- बरेली में टशन दिखा रहे छात्रनेता, बुलेट-स्कूटी पर लिखा छात्रसंघ अध्यक्ष...कॉलेज प्रशासन बेखबर

संबंधित समाचार